
PAKISTAN ISLAMABAD BLAST: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के बाहर हुए धमाके में 12लोगों की मौत हो गई और 27अन्य घायल हुए। पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसीन नकवी ने इसे फिदायीन हमला करार दिया। उन्होंने बताया कि हमलावर करीब 12मिनट तक अदालत के बाहर खड़ा रहा और पहले कोर्ट के अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन जब वह अंदर नहीं जा सका तो उसने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण बम विस्फोट नहीं था और मामले की जांच कई कोणों से की जा रही है।
पाक रक्षा मंत्री की चेतावनी
इस घटना के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसे ‘वेक अप कॉल’ करार दिया और कहा कि देश इस समय युद्ध की स्थिति में है। उन्होंने अफगानिस्तान की सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह हमला काबुल से पाकिस्तान तक एक संदेश है। ख्वाजा आसिफ ने कहा, "जो कोई भी यह सोचता है कि पाकिस्तानी सेना सिर्फ सीमा क्षेत्रों और बलूचिस्तान में युद्ध लड़ रही है, उसे इस्लामाबाद धमाके को एक चेतावनी के रूप में देखना चाहिए। यह पूरा पाकिस्तान प्रभावित है, जिसमें सेना लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।"
सुरक्षा कड़ी, जवाब देने की तैयारी
घटना के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सुरक्षा एजेंसियां राजधानी में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में जांच के नए तथ्य सामने आएंगे और इस हमले के सभी पहलुओं को पूरी गंभीरता से देखा जा रहा है। यह धमाका पाकिस्तान में आतंकवाद और सुरक्षा चुनौतियों के प्रति गंभीर चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।
Leave a comment