Earthquake: अफगानिस्तान में आए भूकंप से कांपी कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Earthquake: अफगानिस्तान में आए भूकंप से कांपी कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Earthquake In Afghanistan: आज शनिवार दोपहर अफगानिस्तान में भूकंप आया। जिसकी तीव्रता 5.9मापी गई। इसका असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला। भूकंप के तेज झटकों ने दोनों ही इलाके में दहशत फैला दी। भूकंप आने से कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।  सूत्रों की मानें तो अफगानिस्तान के तजाकिस्तान बॉर्डर के पास भूकंप आया था। भूकंप की गहराई धरती के नीचे 86किमी पर थी। फिलहाल, अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अफगानिस्तान में आया भूकंप

सूत्रों की मानें तो सूत्रों की मानें तो अफगानिस्तान के तजाकिस्तान बॉर्डर के पास भूकंप आया था। जिस वजह से आसपास के इलाकों में तेज  झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में आए भूकंप से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। भूकंप के झटकों को जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। वहां भी लोग डरे हुए हैं। श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग जैसे इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

बता दें, इससे पहले 12अप्रैल शनिवार को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान था। जिसकी तीव्रता 5.8मापी गई थी।

क्यों आते हैं भूकंप?

दरअसल, धरती की मोटी परत जिसे क्टोसनिक प्लेट्स कहा जाता है, वह अपनी जगह से खिसकती रहती है। ये प्लेधट्स अमूमन हर साल करीब 4-5मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं। ये क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर , दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इस क्रम में कभी कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूर हो जाती है। इस दौरान कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। ऐसे में ही भूकंप आता है और धरती हिल जाती है। ये प्लेटें सतह से करीब 30-50किमी तक नीचे हैं।

कैसे करें बचाव?

अगर अचानक भूकंप आ जाए तो घर से बाहर खुले में निकल जाएं। यदि आप घर में फंस गए हों तो बेड या मजबूत टेबल के नीचे छिप जाएं। घर के कोनों में खड़े होकर भी खुद को बचा सकते हैं। भूकंप आने पर लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें। खुले स्थान में जाएं, पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें। इसके अलावे भूकंप रोधी मकान भी उतने ही जरूरी होते हैं। यह हालांकि बहुत महंगा नहीं होता, पर इसे लेकर लोगों में जागरूकता की कमी के कारण अक्स र लोग इसकी अनदेखी कर बैठते हैं।

 

Leave a comment