हरियाणा को मिली बड़ी सौगात, अब महेंद्रगढ़ में रुकेगी बाड़मेर–हावड़ा एक्सप्रेस

हरियाणा को मिली बड़ी सौगात, अब महेंद्रगढ़ में रुकेगी बाड़मेर–हावड़ा एक्सप्रेस

Railway news:  हरियाणा सरकार की तरफ से अपने प्रदेश के यात्रियों को अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए नए-नए कदम उठाएं जा रहे है। प्रदेश वासियों को अच्छी रेल सुविधा प्रदान करवाने के लिए रेलवे विभाग तथा सरकार की तरफ से एक और नया कदम उठाया गया है। अब हरियाणा में एक और बड़ी ट्रेन का ठहराव होगा जिसकी वजह से न केवल यात्रियों के समय की बचत होगी बल्कि शिक्षा, व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ जाएंगे। 
 
बाड़मेर–हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 
 
बाड़मेर–हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम के आयोजन पर मुख्य अतिथि के तौर पर आएं भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने लोगों को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर–हावड़ा एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्रवासियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी।  बाड़मेर–हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम के आयोजन में विधायक कंवर सिंह यादव व एडीएम कनिका गोयल भी उपस्थित रहे। सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह  ने घोषणा की है कि बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन अब महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। 
 
लंबे समय से थी मांग
 
ट्रेन के इस ठहराव की घोषणा करते हुए सांसद धर्मबीर की तरफ केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय की काफी तारीफ की और बताया की क्षेत्रवासियों कर तरफ से इसकी पिछलें काफी समय से मांग थी जो अब पूरी हो गई है। इसी के साथ विधायक कंवर सिंह यादव की तरफ से भी कई खास बातें कही गई, उन्होनें कहा कि बाड़मेर–हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से क्षेत्रवासियों को काफी ज्यादा लाभ होने वाला है। हर किसी का मानना है कि क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार देने के लिए सरकार की तरफ से यह अहम कदम उठाया गया है।  ट्रेन के ठहराव से क्षेत्र के विकास को मजबूती मिलेगी।  
 

Leave a comment