
Prateek-Aparna Yadav Divorce:समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान कर दिया है। 19 जनवरी को प्रतीक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपर्णा को 'फैमिली डेस्ट्रॉयर' (घर तोड़ने वाली) करार देते हुए आरोप लगाया कि वह स्वार्थी हैं और उनके कारण परिवार के रिश्ते बर्बाद हो गए। प्रतीक ने बताया कि अपर्णा की वजह से उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ रही है। इसलिए वह जल्द ही तलाक की प्रक्रिया शुरू करेंगे। हालांकि, अपर्णा यादव की करफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
प्रतीक-अपर्णा का तलाक
प्रतीक यादव ने अपनी पोस्ट में भावुक होते हुए लिखा 'मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं। इसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए। वह बस फेमस बनना चाहती है।' उन्होंने आगे लिखा 'अभी, मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी और मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई।' पोस्ट में अपर्णा की फोटो पर 'ए फैमिली डेस्ट्रॉयर' लिखा हुआ था। यह पोस्ट वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने विभिन्न प्रतिक्रियाएं दीं।
इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया
हालांकि, अभी तक अपर्णा यादव की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, उनकी टीम के कुछ लोगों का कहना है कि प्रतीक का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है और पोस्ट फर्जी है। उन्होंने कहा कि परिवार में कोई विवाद नहीं है और यह साइबर अपराध का मामला है। अपर्णा फिलहाल उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं और 2022 में समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं। उस समय भी यादव परिवार में यह फैसला विवादास्पद रहा था। अपर्णा ने 2017 में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गईं थीं।
प्रतीक-अपर्णा की शादी
आपको बताते चले कि प्रतीक और अपर्णा की शादी 01 दिसंबर 2011 को हुई थी। दोनों की मुलाकात ईमेल के जरिए हुई थी और यह एक लव मैरिज थी। उनकी एक बेटी है। अपर्णा का जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआ था और उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट लखनऊ के पूर्व मेयर थे। तो वहीं, प्रतीक यादव अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं और राजनीति से दूर रहकर कारोबार संभालते हैं।
Leave a comment