
Donald Trump vs Zohran Mamdani: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी को कड़ा संदेश दिया है। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा 'ममदानी को वॉशिंगटन का सम्मान करना होगा, वरना उन्हें सफल होने का कोई मौका नहीं मिलेगा।' यह बयान ममदानी की जीत के ठीक एक दिन बाद आया, जब उन्होंने अपने भाषण में ट्रंप को सीधी चुनौती दी थी। ट्रंप ने ममदानी के भाषण को "बहुत गुस्से वाला" करार दिया और चेतावनी दी कि फेडरल फंडिंग पर असर पड़ सकता है।
ममदानी के विजय भाषण पर ट्रंप का पलटवार
ट्रंप ने कहा ;मैं न्यूयॉर्क को सफल देखना चाहता हूं, क्योंकि मैं वहां पैदा हुआ हूं। लेकिन ममदानी को वॉशिंगटन से संपर्क करना चाहिए। अगर वे गुस्सा दिखाएंगे, तो वे असफल हो जाएंगे।' ट्रंप ने साफ किया कि वे शहर की सफलता चाहते हैं, न कि ममदानी की व्यक्तिगत।
ममदानी की ऐतिहासिक जीत
बता दें, 05नवंबर को हुए न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में 34वर्षीय डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट जोहरान ममदानी ने पूर्व गवर्नर एंड्र्यू क्यूमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिया को हराकर 50%से ज्यादा वोट हासिल कर जीत दर्ज की। ममदानी न्यूयॉर्क के सबसे युवा मेयर (1892के बाद) और पहले मुस्लिम मेयर बनने वाले हैं। क्वींस से विधायक के रूप में उन्होंने किफायती आवास, यूनिवर्सल चाइल्डकेयर, किराया फ्रीज और अमीरों पर 2%टैक्स जैसे प्रगतिशील एजेंडे पर वोट बटोरे।
ट्रंप ने चुनाव से पहले ममदानी को साम्यवादी और यहूदी-विरोधी बताकर हमला बोला था। उन्होंने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट किया 'किसी भी यहूदी व्यक्ति का ममदानी को वोट देना मूर्खता है।' ट्रंप ने धमकी दी कि ममदानी की जीत पर न्यूयॉर्क को फेडरल फंडिंग न मिलेगी, यहां तक कि नेशनल गार्ड तैनात करने या शहर पर कब्जा करने की बात भी कही। लेकिन वोटर्स ने इन धमकियों को नजरअंदाज कर ममदानी को ही चुना, जो ट्रंप के लिए झटका साबित हुआ।
विजय भाषण में ट्रंप को खुली चुनौती
चुनाव जीतने के बाद 'ममदानी ने अपने विजय भाषण में ट्रंप को सीधे संबोधित किया। उन्होंने कहा 'ट्रंप को हम तक पहुंचने के लिए हम सबके बीच से गुजरना पड़ेगा। वॉल्यूम ऊपर करो!' उन्होंने आगे कहा कि न्यूयॉर्क वह शहर है जिसने ट्रंप को जन्म दिया, लेकिन अब उसके जैसे तानाशाह को हराने का तरीका दिखाएगा। ममदानी ने ट्रंप की नीतियों जैसे इमिग्रेशन पर सख्ती, किराया वृद्धि और भ्रष्टाचार- का विरोध किया। उन्होंने कहा 'हम इमिग्रेंट्स, ट्रांस कम्युनिटी, ब्लैक महिलाओं और सिंगल मदर्स के लिए खड़े होंगे।'
Leave a comment