बांग्लादेश में मॉब अटैक से एक और हिंदू की बलि, पेट्रोल डालकर जलाए गए खोकन चंद्र दास ने तोड़ा दम

बांग्लादेश में मॉब अटैक से एक और हिंदू की बलि, पेट्रोल डालकर जलाए गए खोकन चंद्र दास ने तोड़ा दम

Khoken Chandra Das Death: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर लगातार हो रही हिंसा के बीच एक और दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर दिया है। दरअसल, नए साल से एक दिन पहले 31दिसंबर को शरियतपुर जिले के दामुद्या उपजिला में भीड़ द्वारा हमला किए गए 50वर्षीय हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास की इलाज के दौरान मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, खोकन चंद्र दास क्यूरबांगा बाजार में दवा की दुकान और मोबाइल बैंकिंग का कारोबार चलाते थे। जिस समय यह घटना घटी, उस समय वह दुकान बंद करके ऑटो-रिक्शा से घर लौट रहे थे, जब तिलोई क्षेत्र के पास रात करीब 9बजे हमलावरों के एक समूह ने रिक्शा को रोका। जिसके बाद हमलावरों ने पहले धारदार हथियारों से खोकन चंद्र दास पर कई वार किए। इसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। खुद को बचाने के लिए खोकन ने पास के तालाब में छलांग लगा ली, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया।

इसके बाद पहले उसे पहले शरियतपुर सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन शरीर का 30%हिस्सा बुरी तरह जल चुका था, जिस वजह से उन्हें ढाका के नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट में रेफर किया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और आखिरकार 03जनवरी को उसने दम तोड़ दिया।

खोकन दास की पत्नी ने क्या बताया?

खोकन की पत्नी सीमा दास ने भावुक होकर बताया कि उनके पति ने हमलावरों में से दो को पहचान लिया था। इसी वजह से हमलावरों ने उन्हें मारने के इरादे से पेट्रोल डालकर आग लगाई। परिवार का कहना है कि खोकन किसी से दुश्मनी नहीं रखते थे और शांतिप्रिय जीवन जीते थे। वे इस हमले का कोई कारण समझ नहीं पा रहे हैं। परिवार ने पुलिस से त्वरित जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Leave a comment