शहबाज शरीफ-पुतिन की मुलाकात, लेकिन 40 मिनट का इंतजार बना मुद्दा; कुछ इस तरह बेइज्जत हुए PAK PM

शहबाज शरीफ-पुतिन की मुलाकात, लेकिन 40 मिनट का इंतजार बना मुद्दा; कुछ इस तरह बेइज्जत हुए PAK PM

Shahbaz Sharif-Putin Meeting: तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में 12दिसंबर को आयोजित 'इंटरनेशनल फोरम ऑन पीस एंड ट्रस्ट' के दौरान एक ऐली घटना घटी, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बेइज्जती हुई। दरअसल, यह फोरम तुर्कमेनिस्तान की स्थायी तटस्थता की 30वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान और शहबाज शरीफ सहित कई नेता शामिल हुए। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो शायद शहबाज शरीफ ने कभी सोचा भी नहीं होगा। तो चलिए जानते है पूरा मामला>

क्या है पूरा मामला?

बता दें, शहबाज शरीफ की पुतिन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात होनी थी। इसके लिए वे अपने विदेश मंत्री इशाक डार और प्रतिनिधिमंडल के साथ एक कमरे में इंतजार कर रहे थे। लेकिन पुतिन की पिछली मीटिंग लंबी खिंचने के कारण देरी हुई। करीब 40मिनट तक शरीफ को इंतजार करना पड़ा। इस दौरान  शरीफ बेचैन हो गए और अचानक पास के कमरे में चले गए, जहां पुतिन एर्दोगान के साथ बंद कमरे की बैठक कर रहे थे।

शहबाज शरीफ और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात

इस अप्रिय घटमा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखता है कि शरीफ अचानक कमरे में एंट्री करते हैं, दोनों नेताओं का अभिवादन करते हैं और कुछ देर खड़े रहते हैं। करीब 10 मिनट बाद वे वापस लौट आए। हालांकि शुरुआती इंतजार और यह असामान्य कदम सुर्खियां बटोर रहा था, लेकिन बाद में शहबाज शरीफ और व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मीटिंग में शरीफ ने पुतिन को समय देने के लिए धन्यवाद कहा। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की, जिसमें पाकिस्तान-रूस सहयोग के विभिन्न पहलू शामिल थे।

Leave a comment