
NEPAL PLANE CRASH:नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबरों के अनुसार, यति एयरलाइंस के विमान में कुल 72यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे,जो पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं ताजा अपडेट के अनुसार 30 लोगों की मौत कंफर्म हो चुकी है।बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
आपको बता दें कि,एयरलाइन के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा, "नेपाल की यति एयरलाइंस द्वारा संचालित दोहरे इंजन वाले एटीआर 72 विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें दो शिशु, चालक दल के चार सदस्य और 10 विदेशी नागरिक शामिल थे।"
वहीं इस दुर्घटना के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्विटर पर कहा कि,"काठमांडू से यात्रियों के साथ पोखरा जा रही येती एयरलाइंस एएनसी एटीआर 72 की दुखद दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं। मैं सुरक्षाकर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों और आम जनता से एक प्रभावी बचाव शुरू करने की ईमानदारी से अपील करता हूं।"
दुर्घटनाग्रस्त विमान पर सवार थे 4भारतीय
बहरहाल अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि येति एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान पर सवार 68 यात्रियों में से 10 विदेशी नागरिक थे। जिनमें 4 भारतीय भी थे। भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना में लोगों की हुई मौत को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सिंधिया ने कहा कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। बताया गया कि येति एयरलाइंस का ये विमान मध्य नेपाल में पोखरा (Pokhara) के पुराने और नए हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे में आग लगी हुई थी और बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे थे। सभी बचाव एजेंसियां पहले आग बुझाने और यात्रियों को बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
Leave a comment