
PM Modi and Mohammad Yunus Meeting: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई। यह बैठक करीब 9महीने बाद हुई है। दोनों नेता BIMSTEC सम्मेलन में हिस्सा लेने बैंकॉक पहुंचे थे। हालांकि, यह मुलाकात सम्मेलन के बाहर हुई।
बता दें कि, इस मुलाकात के दौरान भारत और बांग्लादेश के शीर्ष राजनयिक भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि बातचीत में वर्तमान हालात और व्यापारिक समझौतों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। हालांकि, बैठक में क्या बात हुई, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
मोदी से मिलने की कोशिश लंबे समय से कर रहे थे यूनुस
रिपोर्टों के मुताबिक, यूनुस लंबे समय से पीएम मोदी से मिलने की कोशिश कर रहे थे। कुछ समय पहले यूनुस के मीडिया सलाहकार ने बताया था कि कई प्रयासों के बावजूद उन्हें मोदी से मिलने का समय नहीं मिल पाया। यूनुस ने अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने के बाद सबसे पहले भारत आने की योजना बनाई थी, लेकिन भारत सरकार ने तब इसकी अनुमति नहीं दी।
भारत-बांग्लादेश रिश्तों में तनाव, सुधार की जरूरत
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व सौंपा गया। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में खटास बढ़ी है। यूनुस के कार्यकाल में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों की खबरें आई हैं। साथ ही, उनकी सरकार ने भारत-विरोधी कई फैसले भी लिए हैं।
चीन यात्रा के दौरान यूनुस के बयान से और बिगड़े हालात
हाल ही में यूनुस ने चीन दौरे के समय 'चिकन नेक' इलाके को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। उनका कहना था कि इस संवेदनशील क्षेत्र पर चीन का अधिकार होना चाहिए। भारत ने इस पर सख्त आपत्ति जताई। इसके बाद यूनुस को बैकफुट पर आना पड़ा। बांग्लादेश सरकार ने सफाई दी कि यूनुस का बयान गलत तरीके से पेश किया गया।
शेख हसीना के मुद्दे पर भी दोनों देशों में टकराव
भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव की एक बड़ी वजह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का दावा है कि शेख हसीना इस समय भारत में हैं और भारत उन्हें वापस नहीं कर रहा। बांग्लादेश में शेख हसीना पर नरसंहार के गंभीर आरोप लगे हैं।
Leave a comment