
Stock Market News: शेयर मार्केट में आज शुक्रवार हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही ग्लोबल से लेकर एशियाई शेयर बाजारों का भी बुरा हाल हो गया। निफ्टी 120 अंक टूटकर 26072 पर कारोबार कर रहा। वहीं सेंसेक्स 380 अंक टूटकर 85250 पर था। निफ्टी बैंक में 430 अंकों की गिरावट आई।
शेयर बाजार में इस भारी गिरावट के कारण निवेशकों की वेल्थ लगभग 3.50 लाख करोड़ रुपये झटके में खत्म हो गई। 20 नवंबर को बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 476.41 लाख करोड़ रुपये थी, जो आज, 21 नवंबर को 473 लाख करोड़ रुपये हो चुका है।
इन कंपनियों को हुआ घाटा
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 22 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, वहीं 8 शेयरों में मामूली तेजी है। टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, जोमैटो और ICICI Banks के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.34 प्रतिशत और मारुति के शेयर 0.30 प्रतिशत बढ़कर कारोबार कर रहे।
इन शेयरों में रहा लोअर सर्किट
वहीं, बीएसई पर 132 शेयरों में अपर सर्किट और 133 शेयरों में लोअर सर्किट लगा। 3,882 शेयरों में से 1,160 शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2,531 शेयर में गिरावट देखी गई। 191 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 67 शेयर 52 सप्ताह के हाई पर हैं, जबकि 158 शेयर 52 सप्ताह के निचले लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
Leave a comment