Earthquake: म्यांमार में भूकंप का सिलसिला जारी, 24 घंटे में 15वीं बार हिली धरती

Earthquake: म्यांमार में भूकंप का सिलसिला जारी, 24 घंटे में 15वीं बार हिली धरती

Myanmar Earthquake Update: म्यांमार में लगातार भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया है। शनिवार सुबह 11:54बजे फिर से तेज भूकंप आया। इसकी तीव्रता 4.3मापी गई। बीते 24घंटों में यह 15वां झटका था। भूकंप के कारण अब तक 1002से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 2300से अधिक लोग घायल हैं। सैकड़ों लोग अब भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।

शुक्रवार को आया था सबसे तेज़ भूकंप

शुक्रवार सुबह 11:50बजे म्यांमार में सबसे तेज़ भूकंप आया। इसकी तीव्रता 7.2मापी गई। इसके बाद दोपहर 12:02बजे 7.0तीव्रता का झटका महसूस हुआ। दोपहर 12:57बजे फिर से भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.0थी। 1:07बजे 4.9तीव्रता और 2:48बजे 4.4तीव्रता का झटका लगा।

भूकंप का सिलसिला रातभर जारी रहा

शुक्रवार दोपहर से लेकर रात तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।

दोपहर 3:25बजे – 4.3तीव्रता

शाम 4:46बजे – 4.0तीव्रता

शाम 5:52बजे – 4.3तीव्रता

शाम 6:22बजे – 3.8तीव्रता

रात 8:19बजे – 3.7तीव्रता

रात 9:49बजे – 3.6तीव्रता

रात 10:16बजे – 4.5तीव्रता

रात 11:56बजे – 4.2तीव्रता

रात 1:46बजे – 3.6तीव्रता

शनिवार सुबह 11:54बजे 15वां भूकंप महसूस हुआ। इसकी तीव्रता 4.3थी। इसका केंद्र जमीन से 27किमी गहराई में था।

लोगों में दहशत, राहत कार्य जारी

भूकंप के लगातार झटकों ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। कई लोग घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं। प्रशासन राहत कार्य में लगा हुआ है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।भूकंप से इमारतों को भी भारी नुकसान हुआ है। कई मकान गिर गए हैं। सड़कों पर मलबा फैला हुआ है। सरकार राहत सामग्री भेज रही है।

लोगों को अब भी डर है कि कहीं और झटके न आएं। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक हल्के झटके महसूस हो सकते हैं। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आखिर यह सिलसिला कब रुकेगा।

Leave a comment