
नई दिल्ली: सोते समय हम अपनी सिर के नीचे तकिया लेकर सोते हैं ताकि हमें सोने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। हालांकि आप ने महंगे से महंगा तकिया 1500-2000 तक का लिया होगा लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी तकिया है जिसकी कीमत लाखों रूपये है। कीमत सुनकर एक बार तो आपका सिर चक्कराया होगा कि लाखों रूपये का कौन सा तकिया होता है? और उस तकिए में क्या खास बात है।
दरअसल दुनिया के इस सबसे महंगे तकिये को नीदरलैंड में बनाया जाता है। जिसे एक फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा डिजाइन किया जाता है। हालांकि इस खास तकिये को बनाने ,के लिए उन्होंने अपने जीवन के 15 साल लगाए है। जब जाकर ये खास किस्म का तकिया बनकर तैयार हुआ है। अगर इस खास तकिये की खासियत की बात करे तो इसके अंदर सोना, हीरे और नीलम समेत कई रत्न जड़े हुए हैं। इस तकिये को बनाने के लिए के कॉटन रोबोट मिलिंग मशीन का उपयोग किया गया है। वहीं इन तकियों को खास लोगों के लिए तैयार किये जाते है।
साथ ही इसे डिजाइनर करने वाले का कहना है कि जिन लोगों को अनिद्रा, खर्राटे आना या सिर दर्द की शिकायत होती है, उन लोगों के लिए यह तकिया कमाल का काम करता है। डिजाइनर का दावा है कि रात में इस खास तकिये पर सिर रखते ही लोगों को तुरंत नींद आने लगती है और कई तरह के मानसिक तनावों से मुक्ति मिल जाती है। तकिये के कीमतों की बात करें तो 57,000 डॉलर यानी 45 लाख रुपये हैं। वहीं इसे खरीदने वालों की नीदरलैंड में खूब डिमांड हो रही है।
Leave a comment