दुनिया की सबसे खतरनाक जेल, जहां कैदी एक-दूसरे को खाकर करते है पेट-पूजा!

दुनिया की सबसे खतरनाक जेल, जहां कैदी एक-दूसरे को खाकर करते है पेट-पूजा!

नई दिल्ली: जेल का नाम सुनकर हर किसी का पसीना छुट जाता है। लेकिन आरोपी को जेल में रखने का मक्शद केवल उनमें बदलाव लाना और जुर्म की दुनिया से दूर रहने के लिए होता है। हालांकि अपराध की दुनिया में जाने के बाद कोई आरोपियों को जेल मे जाने से डर नहीं लगता है। लेकिन आज हम एक ऐसी जेल के बारे में बात करेंगे जिसके बारे में जानकर ही इंसान की रूह तक कांप जाती है।    

दरअसल दुनिया में हजारों जेल मौजूद है जिसका वातावरण और रहना-सहना अगल है। लेकिन दुनिया की एक ऐसी भी जेल है जिसमें कैदियों का जीना दुभर हो जाता है और कई बार कैदी जेल में ही आत्मात्या कर देते है। जेल का नाम है गीतारामा सेंट्रल जेल हैजो अफ्रीकी देश रवांडा में है। इस जेल की गिनती दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में की जाती है।

हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस जेल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा कैदियों को नहीं मारा जाता है, बल्कि यहां के कैदी ही एक-दूसरे को मारते हैं। कहा जाता है कि कैदी दूसरे कैदियों को मारकर उनकी डेड बॉडी खा जाते हैं। बता दें कि इस जेल में कैदियों के रहने की क्षमता 600 है, जबकि इसमें 7 हजार से ज्यादा कैदी को रखा जाता है।

इस जेल में कैदियों के रहने की जगह इतनी कम है कि उन्हें रात-दिन खड़े-खड़े ही वक्त गुजारना पड़ता है। ज्यादातर कैदी गंदी और गीली जगह पर खड़े रहते हैं। इस वजह से ये खतरनाक बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं। इस जेल में हर दिन तकरीबन 8 लोगों की मौत अलग-अलग बीमारियों की वजह से होती है। कई मानवाधिकार संगठन इसका विरोध करते रहे हैं, लेकिन विरोध के बावजूद कैदियों के जीवन स्तर में कोई सुधार नहीं हो पाया है।

Leave a comment