66 साल के आशिक की खुली पोल, तलाक के लिए पत्नी ने मांगे 82 अरब

66 साल के आशिक की खुली पोल, तलाक के लिए पत्नी ने मांगे 82 अरब

नई दिल्लीवो कहते है ना कि प्यार दिवाना होता है, और जब इंसान को प्यार होता है तो वह किसी भी चीज की परवाह नहीं करता है। तब वो सामने वाली उम्र, जाति, धर्म, रंग, आदि कभी नहीं देखता,पर कई बार प्यार में पड़ने से पहले इंसान को सोच लेना जरूरी है। वो भी तब जब आप और आपके प्यार के बीच में 32 साल का अंतर हो। इसी कड़ी इन दिनों अमेरिका के एक अरबपति अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें खुद से 32 साल छोटी महिला से प्यार हो गया है और अब वो उससे शादी करने के फिराक में हैं मगर तलाक के बवाल में भी फंस गए हैं।

दुनिया के 177वें अमीर आदमी

आपको बता दे कि,अमेरिका के जॉन पॉलसन 66 साल के हैं और फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार उनका नेट वर्थ 24 हजार करोड़ रुपये के करीब है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार वो दुनिया के 177वें अमीर आदमी हैं। उनकी पत्नी जेनी पॉलसन 50 साल की हैं और दोनों की शादी को 20 साल हो चुके हैं। दोनों की दो बेटियां भी हैं। वहीं उनकी प्रेमीका इंफ्लूएंसर अलीना डी अल्मेडा का खुद का भी एक बिजनेस है। वह लोगों को डाइट प्लान्स बताकर पैसे कमाती हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जॉन, अलीना के साथ बच्चे की चाहत रखते हैं। कहा ये जा रहा है कि जॉन और अलीना निश्चित तौर पर शादी करने जा रहे हैं।

मीडिया से पता चली अफेयर की खबर 

वहीं जेनी को अपने पति के अफेयर की खबर मीडिया से पता चली और उसके बाद दोनों के तलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई। अब जॉन को मोटी रकम जेनी को देनी पड़ेगी मगर इस बीच वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिजी हैं।हालांकि, माना जा रहा है कि जॉन के रोमांस पर उनकी पत्नी ने ब्रेक लगा रखा है। जॉन से तलाक के बदले पत्नी ने अरबों रुपये के सेटलमेंट की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 34साल की अलीना के साथ पति के अफेयर की खबरें देखकर पत्नी हैरान रह गई थीं।

तलाक के लिए पत्नी ने मांगे 82 अरब रुपये 

पेज सिक्स से बातचीत में जॉन के वकील बिल जाबेल ने कहा- जॉन की उदारता से लोग हैरान रह गए होंगे। क्योंकि वह तलाक के लिए पत्नी को कानूनी तौर से मिलने वाले सेटलमेंट से कहीं ज्यादा देने को तैयार थे। लेकिन उनकी (जॉन की पत्नी) लालच की वजह से सेटलमेंट में रुकावट लेकर आ गई। तलाक के लिए जॉन की पत्नी ने उनसे करीब 82 अरब रुपये ($1billion) की मांग की है। जॉन की पत्नी के वकील रॉबर्ट कोहेन ने कहा- शादी के बाद संपत्ति बनाने वाले लोग पत्नी को जरूरी भत्ता नहीं देते हैं। सेटलमेंट के लिए वह (जॉन) पत्नी पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं और यह बिल्कुल गलत है।

Leave a comment