जमैका में तूफान 'मेलिसा' ने मचाई भयंकर तबाही...जनजीवन ठप, सैकड़ों घर तबाह होने से शेल्टर में शिफ्ट हुए लोग

जमैका में तूफान 'मेलिसा' ने मचाई भयंकर तबाही...जनजीवन ठप, सैकड़ों घर तबाह होने से शेल्टर में शिफ्ट हुए लोग

Jamaica Hurricane Melissa: कैरिबियन क्षेत्र में इस साल का सबसे भयानक तूफान 'मेलिसा' ने जमैका को बुरी तरह जकड़ लिया है। कैटेगरी-5का यह चक्रवात ने द्वीप राष्ट्र को 185मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं और भारी बारिश की चपेट में ले लिया। दक्षिण-पश्चिमी तट पर दोपहर 1बजे के आसपास उतरने के बाद, तूफान ने पेड़ों को जड़ से उखाड़ फेंका, घरों की छतें उड़ा दीं और सड़कों पर जलप्रलय जैसी स्थिति पैदा कर दी।

तूफान 'मेलिसा' ने मचाया कहर

तूफान मेलिसा की धीमी गति ने स्थिति को और भी जटिल बना दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी वजह से जमैका पर बारिश का असर लंबे समय तक बना रहेगा, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। राजधानी किंग्सटन और अन्य तटीय इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं, जबकि तूफानी हवाओं ने सैकड़ों पेड़ गिरा दिए, जो अब यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। कई गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप हो चुकी है और संचार व्यवस्था भी चरमरा गई है। एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि तूफान की तैयारी के दौरान ही एक समन्वयक को स्ट्रोक का दौरा पड़ा, जो स्वास्थ्य सेवाओं पर अतिरिक्त दबाव बना रहा है।

जमैका के प्रधानमंत्री ने दी चेतावनी

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्र्यू होलनेस ने इसे 'सदी का सबसे बड़ा तूफान' करार देते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा 'इस क्षेत्र की कोई भी संरचना श्रेणी-5 तूफान का सामना करने के लिए तैयार नहीं है।' सरकार ने पहले ही आपातकाल घोषित कर दिया था, लेकिन कई निवासियों ने निकासी के आदेशों को नजरअंदाज कर दिया, जिसके कारण जान-माल की हानि बढ़ गई। अनुमान है कि इस तूफान से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।

Leave a comment