
Israel Morag Corridor Plan: हमास के साथ सीजफायर टूटने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का रुख और सख्त हो गया है। इजरायली सेना लगातार गाजा पर हमले कर रही है। अब नेतन्याहू ने एक नई सैन्य योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत इजरायली सेना ‘मोराग कॉरिडोर’ पर कब्जा करेगी। यह इलाका खान यूनिस और राफा शहर के बीच स्थित है। इससे पहले इजरायल ने गाजा और मिस्र के बीच फिलाडेल्फी पट्टी पर कब्जा किया था। इससे गाजा में जरूरी सामान की आपूर्ति पहले ही बाधित हो रही है।
बता दें कि, इजरायल की इस नई योजना से खान यूनिस और राफा का बाकी फिलिस्तीन से संपर्क कट सकता है। नेतन्याहू ने कहा कि यह कदम हमास पर दबाव बढ़ाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने बताया कि हमास के पास अब भी 54इजरायली बंधक हैं, जिनमें से सिर्फ 24के ही जीवित होने की संभावना है। इन बंधकों को छुड़ाने के लिए इजरायल सैन्य दबाव बढ़ा रहा है।
सीजफायर के लिए इजरायल की शर्तें
इजरायल ने हमास के सामने नई शर्तें रखी हैं। इसके तहत हमास को अपने सभी हथियार छोड़ने होंगे और गाजा से पूरी तरह बाहर जाना होगा। नेतन्याहू का कहना है कि जब तक ये शर्तें पूरी नहीं होतीं, तब तक युद्ध समाप्त नहीं होगा। जनवरी में दोनों पक्षों के बीच 42दिनों का सीजफायर हुआ था। इस दौरान गाजा में मानवीय सहायता की अनुमति दी गई थी। लेकिन सीजफायर खत्म होने के बाद दोनों पक्षों में दोबारा कोई समझौता नहीं हो सका।
इजरायल का बढ़ता सैन्य दबाव
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने भी कहा कि सेना अपने अभियान को और आगे बढ़ाएगी। अब गाजा के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर उन्हें इजरायल का ‘सुरक्षा क्षेत्र’ बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि अगर इजरायल मोराग कॉरिडोर पर कब्जा कर लेता है, तो हमास की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। पहले ही वह मिस्र से संपर्क बनाने में असफल रहा है। अब खान यूनिस और राफा के बीच इजरायली सेना की तैनाती से उसकी स्थिति और कमजोर हो सकती है। अब इस पूरे घटनाक्रम पर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं।
Leave a comment