G7 SUMMIT: जेलेंस्की ने PM मोदी की मुलाकात, बोले -यूक्रेन युद्ध केवल एक आर्थिक या राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि एक मानवीय मुद्दे है

G7 SUMMIT: जेलेंस्की ने PM मोदी की मुलाकात, बोले -यूक्रेन युद्ध केवल एक आर्थिक या राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि एक मानवीय मुद्दे है

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के आक्रमण के बाद पहली बार शनिवार को जापान के हिरोशिमा में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे यूक्रेन में युद्ध को केवल एक आर्थिक या राजनीतिक मुद्दे के रूप में नहीं बल्कि एक मानवीय मुद्दे के रूप में देखते हैं। PM मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए वह और भारत जो कुछ भी कर सकते हैं, करने का वादा किया।

बातचीत के दौरान PMमोदी ने कहा, Ukraineयुद्ध दुनिया के लिए एक बड़ा मसला है। इस युद्ध का असर पूरी दुनिया पर है। मैं इसे सिर्फ एक मुद्दा नहीं मानता, बल्कि मेरे लिए यह अर्थव्यवस्था, राजनीति और मानवता का मुद्दा है। भारत और मैं युद्ध के समाधान के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं औरकरेंगे। युद्ध की पीड़ा क्या होती है, यह बात आप (Ukraine) हम सबसे जादा जानते हैं। यूक्रेन मेरे लिये मानवीयता का मुद्दा है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे।

PMमोदी G7 समिट में शामिल होने के लिए 19 मई को जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने जापान के PMफुमियो किशिदा से जापान और भारत की G7 और G20 की अध्यक्षता के तहत कई वैश्विक चुनौतियों पर बात की। शनिवार को उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। PMकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात हुई है।

PMकार्यालय ने ट्वीट किया, PMमोदी ने हिरोशिमा में G7शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत कीहै। PMअब जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea)और ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे। जापान के निमंत्रण के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति भी G7शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

PMमोदी से हस्तक्षेप की अपील

गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल महीने में रूस ने विशेष सैन्य अभियान का नाम देते हुए यूक्रेन पर हमला कर दिया था। यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से PMमोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की ये पहली मुलाकात हुई है। रूस के साथ जंग की शुरुआत के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कई बार PMमोदी को फोन कर युद्ध रुकवाने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की थी।

युद्ध को लेकर शांति की अपील कर चुके हैं PMमोदी

PMमोदी दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से युद्ध की शुरुआत के बाद से कई मौकों पर शांति की अपील कर चुके हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में भी शांति का संदेश देते हुए साफ कह चुके हैं कि किसी भी समस्या का समाधान जंग नहीं है। बातचीत से समस्या का हल निकाला जाना चाहिए। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य वैश्विक मंचों पर भारत ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर अपना तटस्थ रुख भी कायम रखा है।

Leave a comment