‘अपने आँगन में सांप पालोगे तो वो आपको भी काटेगे', विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को दिखाया आईना

‘अपने आँगन में सांप पालोगे तो वो आपको भी काटेगे', विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को दिखाया आईना

नई दिल्लीपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कार्यकाल के दौरान, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को आतंकवाद के समर्थन के बारे में चेतावनी दी थी। उसने कहा थी कि, "तुम्हारे आँगन में साँप होंगे। लेकिन अगर तुम सोचते हो कि यह केवल पड़ोसी को ही काटेगा, तो ऐसा नहीं है!" इसी कड़ी में इस बार विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद को लेकर इस्लामाबाद को निशाना बनाने के लिए हिलेरी की टिप्पणी का इस्तेमाल किया। संयोग से वहां हिना भी मौजूद थीं। एक दशक बाद, वह अब पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हैं।

भारत आतंकवाद का समर्थन करता है

हिना ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया। जवाब में, भारतीय विदेश मंत्री ने ओसामा बिन लादेन को शरण देने और संसद पर हमला करने के लिए सीधे इस्लामाबाद की आलोचना की है। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र में 'ग्लोबल काउंटर-टेररिज्म अप्रोच: चैलेंजेज एंड वे फॉरवर्ड' शीर्षक से हुई चर्चा में जयशंकर की टिप्पणी, "आज उन्होंने (पाकिस्तान ने) जो कहा है, उसे देखते हुए एक बात कही जा सकती है -आज दुनिया देखती है उन्हें आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखते हैं।"

अफगानिस्तान दोबारा आतंकवाद का केंद्र नहीं बनेगा

वहीं जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अफगानिस्तान में आतंकवाद के मुद्दे को भी उठाया है। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अफगानिस्तान दोबारा आतंकवाद का केंद्र नहीं बनेगा।' विदेश मंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना अफगानिस्तान को आतंकवाद निर्यात करने में 'पड़ोसी देश की भूमिका' का भी आरोप लगाया। सुरक्षा परिषद की बैठक में जयशंकर के भाषण में न्यूयॉर्क में हुए 9/11 के आतंकी हमले और 26/11 के मुंबई हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आह्वान किया।

Leave a comment