दवाइयां नहीं तो...संतरों को लेकर मारा-मारी, बद से बदतर होती जा रही है चीन की हालत

दवाइयां नहीं तो...संतरों को लेकर मारा-मारी, बद से बदतर होती जा रही है चीन की हालत

नई दिल्लीचीन से सबक लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। भारत में भी अब कोरोना के नए केस सामने आने लगे है। भारत़ में 24 घंटों के अंदर कोरोना के 201 नए केस सामने आए है। भारत सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी बढ़ा दी है। आज से एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग शुरू हो गई है। किसी भी यात्री के पॉजिटिव आने पर जीनॉम सीक्वेंसिंग भी होगी। वहीं चीन में स्थिति अब बद से बदतर होती जा रही है। चीन में इस वक्त हालात ऐसे हैं कि वायरस की मार झेल रहे लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

जिनपिग सरकार के खिलाफ लोगों का हल्ला बोल

आपको बता दें कि,चीन में स्थिति अब बद से बदतर होने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।जिनपिग सरकार की तानाशाके खिलाफ लोगों ने हल्ला बोल दिया है। अभी तक चीन कोरोना के आंकड़ों को दुनिया से छिपा रहा था।लेकिन अब खुद चीन के लोग सोशल मीडिया पर कोरोना से जूझते चीन का सच बता रहे हैं। अब एक वीडियो में एक कोरोना पॉजिटिव बच्चे को कोई इधर तो कोई उधर जाने को कह रहा है। पीपीई किट पहने इस बच्चे के पास कोई फटक नहीं रहा और वो परेशान घूम रहा है। वहीं, दवाइयां नहीं हैं तो इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों को लेकर मार मची हुई है। एक जगह संतरों के लिए लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

24 घंटे में 5 हजार की मौत

वहीं एक वीडियो शंघाई का हेल्थ सेंटर का भी सामने आया है जिसे आप 'कोरोना डिटेंशन सेंटर' कह सकते हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यहां डिटेन किया गया है और वो यहां के हालात को लेकर जमकर चीख-पुकार मचा रहे हैं। वहीं लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी के मुताबिक, अभी चीन में रोजाना 10 लाख कोरोना केस सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में 5 हजार मौतें हो रही हैं। यही रफ्तार रही तो जनवरी में डेली केस बढ़कर 37 लाख पर पहुंच जाएंगे। मार्च में ये आंकड़ा 42 लाख हो सकता है। इससे पहले एक अनुमान के मुताबिक बताया गया था कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद 21 लाख मौतें हो सकती हैं।

Leave a comment