WORLD DIABETES DAY: इस दिन ही क्यों मनाया जाता है विश्व मधुमेह दिवस, जानें इसका पूरा इतिहास

WORLD DIABETES DAY: इस दिन ही क्यों मनाया जाता है विश्व मधुमेह दिवस, जानें इसका पूरा इतिहास

नई दिल्ली: हर साल वर्ल्ड डायबिटीज डें, 14 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को डायबिटीज से जागरुक करना है। रोजमर्रा की जिंदगी में हम कुछ न कुछ ऐसा खा ही लेते है जो हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है ऐसे में हमारा शरीर में कई बीमारियां अपना घर बना लेती है। जिससे हर घर में दूसरा सद्स्या इस बीमारी से ग्रस्त है।

शुगर का बढ़ना मानों हमारे शरीर में बीमारियों का आना। शुगर हमारे शरीर में आंखों से लेकर किडनी, हृदय और पाचन अंगों के लिए मुश्किलें देता है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी उम्र के लोगों को इस गंभीर स्वास्थ्य समस्या के जोखिम को कम करने वाले उपाय करते रहने की सलाह देते हैं। डायबिटीज के बढ़ते जोखिम के बारे में लोगों को जागरूक करने और इससे बचाव के उपायों के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है।

वर्ल्ड डायबिटीज डे की कहा से हुई शुरुआत

इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1991 में हुई थी। इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने लोगों के बीच मधुमेह के बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद से इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। 14 नवंबर 1922 को इंसुलिन की खोज करने वाले वैज्ञानिक सर फ्रेडरिक बैंटिंग का जन्मदिन होता है। शरीर में शुगर की मात्रा को सही रखने में इंसुलिन बहुत बड़ा काम करता है। ऐसे में 2014 में विश्र्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, करीब 422 मिलियन लोग डायबिटीज के मरीज है।

इस दिन पर रखी गई थीम

इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (International Diabetes Federation) हर साल वर्ल्ड डायबिटीज डे को मनाने के लिए एक खास थीम रखता है। इस साल की थीम है 'डायबिटीज केयर तक पहुंच, यदि अभी नहीं, तो कब?' है। ऐसा माना जाता है कि दुनिया में हर 10 में से एक Adult डायबिटीज की समस्या से पीड़ित होता है। यह लोगों के बीच एक महामारी की तरह फैल रही है। यह दिल, दिमाग, किडनी, आंख आदि की अंगों पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है। यह कई बार बहुत जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसे में हम पौष्टिक भोजन, दिनचर्या में व्यायाम और जीवन में संतुलन के जरिए खुद को डायबिटीज से दूर रखा जा सकता है।

 

Leave a comment