चीन में जारी है कोरोना का कहर, इस प्रांत के 60 प्रतिशत लोग हुए पॉजिटिव

चीन में जारी है कोरोना का कहर, इस प्रांत के 60 प्रतिशत लोग हुए पॉजिटिव

नई दिल्लीचीन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन के सिचुआन (Sichuan) प्रांत मे सर्नेक्षण के बाद 60प्रतिशत से अधिक लोगों ने कोविड-19के लिए सकारात्मक पाए गए है।सिचुआन प्रांत के अधिकारियों ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया जिसमें 158,500 लोगों ने भाग लिया और 63 प्रतिशत ने कहा कि उनके PCRया एंटीजन परीक्षण के परिणाम सकारात्मक आए हैं और बता दें कि,प्रांत की आबादी लगभग 83 मिलियन है। इस हिसाब से ये नंबर बहुत बड़ा और चिंता बढ़ाने वाला है।

सकारात्मक प्रतिशत और अधिक होने की संभावना

इस बीच, सिचुआन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा कि NHKवर्ल्ड के अनुसार, संक्रमित लोगों का सही प्रतिशत और अधिक होने की संभावना है, क्योंकि लगभग 30 प्रतिशत लोगों ने बुखार और खांसी जैसे लक्षणों की शिकायत नहीं की थी। बता दें कि, चीन द्वारा 7 दिसंबर को अपने कोरोनावायरस नियंत्रण उपायों में ढील देने के बाद मामलों में उछाल आया है। चीनी मीडिया ने कहा कि NHKवर्ल्ड के अनुसार, शेडोंग और युन्नान प्रांतों के कुछ हिस्सों में बुखार की दवाएं और एंटीजन टेस्ट किट बिक गए हैं या उनकी कीमतें बढ़ रही हैं।

सरकार इस वजह से दिखा रही है कम कैसे

द न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने बताया कि देश के पहले राष्ट्रव्यापी प्रकोप की तीव्रता और परिमाण काफी हद तक एक रहस्य बना हुआ है क्योंकि केंद्र सरकार के आधिकारिक आंकड़े कम हैं। चीनी सरकार के हिसाब से अगर मरीज की मौत फेफड़ों में गढ़ बढ़ी के कारण नही हुई, तो वह कोरोना केस नहीं माना जाएगा। चाहे उस मरीज को कोरोना के कारण दिल का दौरा ही क्यू ना आया हो,दिल का दौरा ही क्यों ना आया हो सरकार से कोरोना से मौत नहीं मिनेगी। वहीं अब शरीर की थैलियों से भरे अस्पताल के मुर्दाघर की सोशल मीडिया पर अब जंगल में आग की तरह फैल रहे इस वायरस की एक तस्वीर सामने आ रही है। एनवाईटी की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रांत और तीन शहरों ने हाल के दिनों में आधिकारिक आंकड़ों से कहीं अधिक कोविड अनुमानों की सूचना दी है।

Leave a comment