
नई दिल्ली: ऋषि सुनक सोमवार (24 अक्टूबर, 2022) को कंजरवेटिव पार्टी का नेतृत्व करने की दौड़ जीतने के बाद ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बने। जहां कई भारतीय ऋषि सुनक के इतिहास रचने से खुश हैं, वहीं कुछ ने सोशल मीडिया पर अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए सुनक की तुलना भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से कर दी।कई इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने आशीष नेहरा की तस्वीर सनक के लिए बधाई संदेशों के साथ पोस्ट करना शुरू कर दिया।
आपको बता दे कि,ट्विटर पर कुछ यूजर्स का मानना है कि 42 वर्षीय सुनक का चेहरा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से मिलता जुलता है। उन्होंने ऋषि सुनक के लिए बधाई संदेश पोस्ट करते हुए आशीष नेहरा की तस्वीरों का इस्तेमाल किया। इतना ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो सुनक की जगह आशीष नेहरा को ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी। साथ ही कई लोगों ने ब्रिटेन से 'कोहिनूर हीरा' लाने का प्लान भी बताया।
एक यूजर ने लिखा- आशीष नेहरा को यूके का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। आईपीएल में बतौर कोच गुजरात टाइटंस के साथ खिताब जीतने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने तक की आपकी यात्रा शानदार रही है। वहीं, ड्राइवर रामुदु नाम के एक यूजर ने लिखा- एक बार ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर कोहिनूर लाने के लिए मेरा फूलप्रूफ प्लान। उन्हें भारत बुलाया जाए। फिर उन्हें ससुरालव जाने तक के रास्ते में किडनैप कर लिया जाए, जब वह बेंगलुरु की ट्रैफिक में फंस जाएं और फिर आशीष नेहरा को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर भेज दिया जाए। फिर उनसे कोहिनूर को लौटाने के लिए एक बिल पास करवाई जाए। इसके लिए कोई प्लान बी की जरूरत नहीं होगी।
Leave a comment