
Barbie In Box Office Collection:बार्बी दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है। जहां रिलीज के शुरूआती दिनों में विवादों में फंस गई थी। वहीं अब उसकी कमाई ने सभी विवाद खत्म कर दिए है। फिल्म को रिलीज हुए तीन सप्ताह हो गए है और 1बिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही यह इस साल की आंकड़े पार करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। इस दौरान वार्नर ब्रदर्स की और से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि अमेरिका और कनाडा में 53मिलियन डॉलर की कमाई की, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 74मिलियन डॉलर की अतिरिक्त कमाई की।
रिलीज के तुंरत बाद 1 अरब डॉलर के पार की कमाई
वार्नर ब्रदर्स के जारी बयान में कहा गया कि फिल्म ने अब तक घरेलू स्तर पर 459.4 मिलियन डॉलर और दुनिया भर में 1.03बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है और द सुपर मारियो ब्रदर्स मूवी के बाद फिल्म के बाद दूसरी फिल्म बन गई है जो इस साल के सबसे ज्यादा कमाई बाली फिल्म बनी है। इसके लिए मेकर्स काफी खुश है और दुनियाभर से मिल रही इस प्यार के आभार कर रहे है। बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने में टिकटों की बिकिरी 1.35 अरब डॉलर की कमाई की थी।
दरअसल, इस सप्ताह अमेरिका में दो नई फ़िल्में प्रदर्शित हुईं। कॉमस्कोर इंक के अनुमान के अनुसार, वॉर्नर ब्रदर्स की ही मेग 2: द ट्रेंच टिकट बिक्री में 30मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर रही। पैरामाउंट पिक्चर्स के टीनएज म्यूटेंट निंजा टर्टल: म्यूटेंट मेहेम ने 28मिलियन डॉलर कमाए और यूनिवर्सल पिक्चर्स के बाद चौथे स्थान पर रहे। 'ओपेनहाइमर। बता दें कि बार्बी 21जुलाई को उसी सप्ताहांत में रिलीज़ हुई, जब क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर रिलीज हुई थी, जिसने सोशल मीडिया पर "बारबेनहाइमर" मीम को लेकर हंगामा मचा दिया था।
Leave a comment