
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों द्वारा हाईजैक की गई यात्री ट्रेन को लेकर बड़ा दावा किया गया है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने कहा कि उन्होंने 214सैन्य बंधकों की हत्या कर दी। विद्रोहियों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार ने 48घंटे में कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने बलूच राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की थी, लेकिन जब सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया, तो उन्होंने यह कदम उठाया।
बता दें कि,बलूच लिबरेशन आर्मी बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने की मांग कर रही है। मंगलवार को BLA ने पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। उन्होंने रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया और ट्रेन पर कब्जा कर लिया।
उस समय ट्रेन में 400से ज्यादा लोग सवार थे। BLA ने बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को जाने दिया, लेकिन सैन्य कर्मियों और कुछ अन्य यात्रियों को बंधक बना लिया।BLA ने अपने बयान में कहा, "पाकिस्तानी सरकार ने बातचीत से इनकार कर दिया और जमीनी सच्चाई को नजरअंदाज किया। इसलिए हमें सभी 214बंधकों को मारना पड़ा।"
पाकिस्तानी सेना का ऑपरेशन—33विद्रोही ढेर
पाकिस्तानी सेना ने इस घटना पर अलग दावा किया। सेना के अनुसार, 30घंटे के ऑपरेशन के बाद ट्रेन हाईजैक की घटना खत्म कर दी गई। इस दौरान 33विद्रोही मारे गए।इस हमले में 23सैनिक, तीन रेलवे कर्मचारी और पांच यात्री भी मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उन्होंने सभी बंधकों को छुड़ा लिया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।
बलूच विद्रोहियों ने सेना के दावे को नकारा
BLA ने पाकिस्तानी सेना के बयान को झूठा बताया। विद्रोहियों का कहना है कि लड़ाई अभी भी जारी है और पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हो रहा है।
BLA के अनुसार, हमले में उनके 12लड़ाके मारे गए, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी सेना को गंभीर क्षति पहुंचाई है।BLA ने कहा, "हमारे लड़ाकों ने कुछ सैन्य बंधकों को ट्रेन की विशेष बोगियों में बंद कर दिया था। जब पाकिस्तानी कमांडो ने हमला किया, तो हमने उन्हें घेरकर जवाबी हमला किया। इस दौरान कई पाकिस्तानी कमांडो मारे गए और सभी बंधकों को खत्म कर दिया गया।"
तनाव बढ़ने की आशंका, सैन्य कार्रवाई हो सकती है तेज
यह मामला पाकिस्तान सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। बलूच विद्रोही लंबे समय से अलगाव की मांग कर रहे हैं। इससे क्षेत्र में अशांति बढ़ सकती है।आने वाले दिनों में यह मामला और गंभीर हो सकता है और पाकिस्तान बलूचिस्तान में सैन्य कार्रवाई तेज कर सकता है।
Leave a comment