अब गांजा रखने और इस्तेमाल करने पर नहीं होगी सजा, दोषियों की सजा भी होगी माफ

अब गांजा रखने और इस्तेमाल करने पर नहीं होगी सजा, दोषियों की सजा भी होगी माफ

नई दिल्लीअमेरिका ने अपने देश में गांजा (मारिजुआना) रखने और उसके इस्तेमाल करने की नीति में बड़े बदलाव किए है। आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मारिजुआना (गांजा) रखने या उसके सेवन को लेकर दोषियों को जेल से रिहा करने के आदेश दे दिए है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि गांजे के प्रति हमारे दृष्टिकोण के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यह समय है कि हम इन गलतियों को सुधारें।

आपको बता दे कि, जो बाइडेन ने कहा कि फेडरल कानून के तहत दोषी हजारों लोगों की सजा को माफ कर दिया गया है। हालांकि, नीति में बदलाव कर यह भी घोषणा की गई कि यह आदेश उन लोगों पर लागू होता है जिनके पास से साधारण मारिजुआना पकड़ा गया था। जो बाइडन ने कहा कि जिनके पास से साधारण तौर मारिजुआना मिलने के मामले दर्ज किए गए थे उन सभी को दोष मुक्त करार देते हुए माफ किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में अटॉर्नी जनरल को इस दायरे में आने वाले सभी लोगों को माफी के प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

जो बाइडेन ने एक बयान में कहा, "मैं मारिजुआना के साधारण कब्जे के सभी पूर्व संघीय अपराधों के लिए क्षमा की घोषणा कर रहा हूं। ऐसे हजारों लोग रोजगार, शिक्षा और आवास आदि से वंचित रह जाते है। उन्होंने कहा कि माफी मिलने से ये सभी अच्छे कार्यो के लिए प्रोत्साहित होंगे।

Leave a comment