PM Modi US Visit: ‘बांग्लादेश पर मोदी लेंगे फैसला’, ट्रंप का बयान सुन सूख जाएगा मोहम्मद यूनुस का गला

PM Modi US Visit: ‘बांग्लादेश पर मोदी लेंगे फैसला’, ट्रंप का बयान सुन सूख जाएगा मोहम्मद यूनुस का गला

Donald Trump On Bangladesh: 2016 में जब अमेरिका ने रियल एस्टेट कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुना, तो यह दुनिया के लिए बड़ा आश्चर्य था। उस समय बांग्लादेश के वर्तमान अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने कहा था, "आज सुबह इतना बड़ा झटका लगा है कि मैं बोल नहीं पा रहा। लेकिन मैं निराश नहीं हूं, ये काले बादल छटेंगे।" परंतु शायद उन्हें नहीं पता था कि ये बादल दोबारा मंडराने वाले हैं।

हाल ही में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी बार राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई, तब बांग्लादेश पर पूछे गए सवाल का जवाब ट्रंप ने मोदी की ओर इशारा करते हुए दिया और कहा, "ये मोदी तय करेंगे।" ट्रंप का यह बयान सिर्फ भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी की गहराई नहीं, बल्कि मोदी पर उनके व्यक्तिगत भरोसे को भी दर्शाता है। इसका मतलब साफ है कि बांग्लादेश पर अमेरिका की नीति भारत के हिसाब से तय होगी। ऐसे में, मोहम्मद यूनुस के लिए यह संकेत अच्छे नहीं हैं।

बांग्लादेश में अस्थिरता और यूनुस की चुप्पी

यूनुस बांग्लादेश में चल रहे छात्र आंदोलन और देश की स्थिरता पर उठ रहे सवालों पर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, वे अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी शेख हसीना से दुश्मनी निकालने के लिए भारत के खिलाफ कदम उठाने की कोशिश कर रहे हैं। कट्टरपंथी ताकतों के दबाव में उनका यह रुख चिंताजनक है, खासकर जब उनके पाकिस्तान से मजबूत संबंध हैं।

यूनुस, ट्रंप और एलन मस्क की बातचीत

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान तब आया जब मोहम्मद यूनुस कुछ समय पहले एलन मस्क से वीडियो कॉल पर स्टारलिंक लाने की बात कर रहे थे। शायद उन्हें याद आया होगा कि ट्रंप ने पहली बार राष्ट्रपति बनने के बाद बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल से पूछा था, "कहां है वो माइक्रोफाइनेंस वाला गरीब व्यक्ति जो मुझे हराना चाहता था?"

दरअसल, मोहम्मद यूनुस ने 2016में ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ रही हिलेरी क्लिंटन के अभियान को ग्रामीण अमेरिका के फंड से दो लाख डॉलर का चंदा दिया था। यही वजह थी कि ट्रंप की नजरों में वे पहले से ही चर्चित थे।

Leave a comment