दूसरों के लिए जाल बिछाते उसमें खुद ही फंसा ड्रैगन, Yellow Sea पनडुब्बी हादसे में 55 लोगों की मौत

दूसरों के लिए जाल बिछाते उसमें खुद ही फंसा ड्रैगन, Yellow Sea पनडुब्बी हादसे में 55 लोगों की मौत

China Submarine Accident: ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों ने समुद्र की गहराई में चीन की गतिविधियों को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट प्रकाशित की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीले सागर (Yellow Sea)में एक चीनी पनडुब्बी '093-417' के अंदर ऑक्सीजन सिस्टम की खराबी के कारण एक पनडुब्बी पायलट और 21 अधिकारियों सहित लगभग 55 चीनी लोगों की मौत हो गई। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में कुछ और मौतें हो सकती हैं। हालांकि, चीन ने अभी तक हादसे की पुष्टि नहीं की है।

रिपोर्ट के मुताबिक हादसे की वजह ऑक्सीजन सिस्टम का फेल होना है। इसके मुताबिक, खराब ऑक्सीजन सिस्टम को ठीक करने में करीब 6 घंटे का समय लगा, इस दौरान समुद्री तट पर ऑक्सीजन की मात्रा कम होती गई। अंत में दम घुटने से लोगों की मौत हो गयी।

कब हुआ ये हादसा

इस हादसे में अब तक रिपोर्ट्स के जरिए जो जानकारी मिली है, उसमें बताया गया है कि पनडुब्बी मूल रूप से ब्रिटिश और अमेरिकी पनडुब्बियों को फंसाने के लिए बनाई गई थी। लेकिन यहां तो अजगर खुद ही अपने जाल में फंस गया। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा 21 अगस्त की रात करीब 8:12 बजे हुआ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पनडुब्बी चीनी नौसेना द्वारा अमेरिका और उसके सहयोगियों की पनडुब्बियों को फंसाने के लिए लगाए गए चेन और एंकर बैरियर से टकरा गई। इसके बाद ही शिपमेंट में ऑक्सीजन की समस्या होने लगी। दूसरे देशों की पनडुब्बियों को रोकने के लिए चीन ने समुद्र में जगह-जगह ऐसी छुपी हुई जंजीरें लगा रखी हैं।

चीन के पूर्व रक्षा मंत्री भी लापता हैं

आपको बता दें कि यह पीएलए नौसेना की सबसे शक्तिशाली पनडुब्बियों में से एक थी। चीन के पास छह शांग श्रेणी की परमाणु चालित पनडुब्बियां हैं। इस हादसे को लेकर चर्चा है कि इसी वजह से शांगफू को रक्षा मंत्री के पद से हटा दिया गया है। तब से वह लापता है।

Leave a comment