लेटकर यूज करते हैं मोबाइल फोन तो हो जाएं सावधान, वरना गंवानी पड़ सकती हैं आंखें

लेटकर यूज करते हैं मोबाइल फोन तो हो जाएं सावधान, वरना गंवानी पड़ सकती हैं आंखें

Mobile Using Habits: मोबाइल फोन आज-कल हर उम्र के लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हम हर वक़्त फोन में कुछ न कुछ देखते ही रहते हैं, क्योंकि इसका इस्तेमाल सिर्फ फोन कॉल और मैसेज करने तक ही सीमित नहीं रह गया। हालांकि कई लोग फोन के आदि हो चुके हैं, जो हर वक़्त सिर्फ फोन पर ही अपना समय बिताते हैं। इतना ही नहीं सोने से पहले बेड पर लेटे हुए भी इसका इस्तेमाल करते है। एक महिला ने इसी आदत के चलते अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी।

डॉक्टर ने मोबाइल यूजर्स को चेतावनी

हैदराबाद की 30 वर्षीय महिला अक्सर लाइट बंद करके फोन का इस्तेमाल करती थी। जिसकी वजह से उसकी नजरे कमज़ोर हो गई। महिला लगभग 18 महीनों तक इस समस्या से जूझती रही लेकिन इलाज के बाद उसकी आंखें ठीक हो गई। महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर ने इस तरह के मोबाइल यूजर्स को चेतावनी दी है।

हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुधीर कुमार ने कहा, 30 वर्षीय मंजू नाम की महिला को देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। महिला को किसी भी चीज़ पर फोकस करने में दिक्कत आ रही थी। कई बात तो महिला कुछ पलों के लिए चीज़ों को देख भी नहीं पाती थी।

दरअसल, महिला एक स्पेशल एबल चाइल्ड की देखरेख करने के लिए महिला ने अपनी पहली नौकरी छोड़ दी थी। उसको घंटों मोबाइल फोन स्क्रॉल करने की आदत पड़ गई थी। इसके साथ ही महिला दो घंटे तक लाइट बंद करके भी फोन यूज करती थी। जिसकी वजह से उसको विजन सिंड्रोम की समस्या हो गई।

इस बीमारी के इलाज के महिला को डॉक्टर ने कोई दवा नहीं दी बल्कि फोन के इस्तेमाल को कम करने की सलाह दी। इसके साथ ही डॉक्टर ने महिला को सिर्फ जरूरी होने पर भी फोन इस्तेमाल करने को कहा। जिसका महिला ने पालन किया और कुछ दिनों बाद एक बार फिर उसकी आंखें ठीक हो गई। महिला के इलाज के बाद डॉक्टर ने लोगों को फोन का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

Leave a comment