Winter Session Ruckus: संसद में अनुराग ठाकुर ने उठाया ई-सिगरेट का मुद्दा, TMC सांसद पर लगाया गंभीर आरोप!

Winter Session Ruckus: संसद में अनुराग ठाकुर ने उठाया ई-सिगरेट का मुद्दा, TMC सांसद पर लगाया गंभीर आरोप!

Winter Session Ruckus: लोकसभा में शीतकालीन सत्र जारी है, इसी दौरान बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में ई-सिगरेट पीने का गंभीर मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने किसी सांसद का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा ये कह रहा था कि मामला टीएमसी के एक सांसद से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही के दौरान ऐसी गतिविधियां न केवल नियमों के खिलाफ हैं, बल्कि सदन की मर्यादा को भी ठेस पहुंचाती हैं।

बीजेपी सांसद ने की जांच की अपील

बीजेपी सांसद ने कहा कि सदन वह जगह है जहां से देश के करोड़ों लोगों की उम्मीदें जुड़ी होती है। इसलिए यहां ऐसा कोई भी आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए जो संसदीय अनुशासन के विपरीत हो। उन्होंने आग्रह किया कि इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और अगर जरूरी हो तो जांच भी कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

स्पीकर ने कही ये बात

उनके ये आरोप सामने आते ही सदन की निगाहें स्पीकर ओम बिरला की ओर चली गई। स्पीकर ने तुरंत साफ कहा कि संसद में किसी भी सदस्य को किसी तरह की छूट या विशेषाधिकार नहीं दिया गया है, जिसमें ई-सिगरेट, धूम्रपान या कोई भी प्रतिबंधित गतिविधि शामिल हो। ओम बिरला ने कहा कि नियम सभी सांसदों पर बराबर लागू होते हैं और सदन की गरिमा बनाए रखना सभी सदस्य की जिम्मेदारी है।

प्रमाण मिलने पर होगी कार्रवाई- स्पीकर

इसके साथ ही स्पीकर ने ये भी कहा कि अभी तक उनकी जानकारी में कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है, लेकिन अगर ऐसा मामला सामने आता है या उन्हें कोई प्रमाण मिलता है, तो नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संसद लोकशाही का सर्वोच्च मंच है और यहां बैठने वाले सभी प्रतिनिधियों पर ये जिम्मेदारी है कि वह जनता की उम्मीदों के अनुरूप अनुशासन और गरिमा बनाए रखें। 

Leave a comment