चुनाव आयोग ने की बड़ी घोषणा, यूपी समेत 7 राज्यों में बढ़ाई गई SIR की डेडलाइन

SIR Extending Deadline: चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु सहित 7 राज्यों में हो रही SIR की प्रक्रिया के लिए समय सीमा को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया। बता दें कि आयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए इसकी तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया है। चुनाव आयोग ने SIR की तारीखों को लेकर एक आदेश भी जारी किया।
आयोग ने क्यों लिया ये फैसला?
आयोग पहले ही केरल के लिए तारीख में बदलाव की घोषणा कर चुका है। विपक्षी पार्टियां लगातार चुनाव आयोग पर SIR की समयसीमा को लेकर सवाल उठा रहीं थी। विपक्षी दलों ने आयोग पर अव्यवहारिक समय सीमा लागू करने का आरोप लगाया। इन आरोपों के बीच आयोग ने ये फैसला लिया है।
कितने दिन का दिया गया समय?
तमिलनाडु और गुजरात में SIR फॉर्म जमा कराने की समय सीमा 14 दिसंबर, 2025 थी, जिसे आयोग ने बढ़कर दोनों राज्यों में अब 19 दिसंबर, 2025 तक कर दिया है। इसका मतलब है कि इन राज्यों के हित धारकों को जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार करने और जमा कराने के लिए 5 दिन का एक्सट्रा समय मिल गया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं अंडमान और निकोबार के लिए अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 से बढ़ाकर 23 दिसंबर 2025 कर दी है। वहीं, यूपी में SIR की अंतिम तिथि 26 से बढ़कर 31 दिसंबर 2025 कर दी गई। चुनाव आयोग ने इन सभी राज्यों के नागरिकों से अपील की है कि वे बढ़ी हुई तारीख का फायदा उठाते हुए जल्द अपना काम पूरा कर लें।
केंद्रीय गृहमंत्री ने आरोपों किया था खारिज
बता दें कि SIR को लेकर विपक्ष के आरोपों पर लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 5 नवंबर 2025 को राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप को तंज कसते हुए परमाणु बम बताया। अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 5 नवंबर 2025 को एक परमाणु बम फोड़ा था। परमाणु बम के अंदर उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक ही घर में 501 वोट डाले गए। बाद में चुनाव आयोग ने साफ किया कि जिस हाउस 265 की बात राहुल गांधी कर रहे हैं, वह कोई छोटा मकान नहीं है।
यह घर एक एकड़ का पुश्तैनी प्लॉट है, जिसमें कई परिवार एक साथ निवास कर रहे हैं। चूंकि हर परिवार के घर का अलग नंबर नहीं दिया गया है, इसलिए सभी जगह हाउस नंबर 501 एक ही है। उन्होंने ये भी बताया था कि एक परिवार की तो तीन पीढ़ियां साथ में थीं, जो एक ही नंबर पर दर्ज हैं। शाह ने विपक्ष को याद दिलाया था कि जब पुराने नंबर से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चुनी गई थी, तब से ही ये नंबर इसी तरह चला आ रहा है। अमित शाह ने जोर देकर कहा था कि ये न कोई फर्जी गढ़ है न कोई फर्जी वोटर।
Leave a comment