HARYANA NEWS: राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज ने ली चुटकी, कहा- उन्हें वोट चोरी के कई मेडल मिल चुके है

HARYANA NEWS: राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज ने ली चुटकी, कहा- उन्हें वोट चोरी के कई मेडल मिल चुके है

HARYANA NEWS: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक तरफ वोट चोरी की बात करते है दूसरी तरफ सोनिया गांधी को कोर्ट ने नोटिस दिया गया। जिसमें 1980 से 81 में गलत तरीके से वोट का आरोप है जिसपर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को वोट चोरी के कई मेडल मिल चुके है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी वोट चोरी के मामले में अनसिट हुई थी।

विज ने कहा कि जस्टिस JML सिन्हा ने इनके चुनाव को रद्द किया था जो ऑन रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी नागरिक बाद में बनी और वोट डालनी पहले शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि 1947में जब राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ प्रदेश सम्मतियों ने करना था। 17सम्मतियों में से 12ने सरदार पटेल को चुना जिसने जवाहरलाल नेहरू को जीरो वोट मिली थी और उस जीरो वाले को अपने प्रधानमंत्री बना दिया आप किस वोट चोरी की बात करते है। उन्होंने का की अगर वोट चोरी की बात करते हो तो जहां जहां आपकी सरकारें है वहां से स्टेप डाउन करो।

राव नरेंद्र के बयान पर विज का पलटवार

राव नरेंद्र का कहना है कि अगर 25लाख वोट चोरी न हुए होते तो हरियाणा में भाजपा की सरकार न होती।जिसपर अनिल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इनको तो वोट चोरनीय हो गया। इनको इन्फेक्शन हो गया है। उन्होंने कहा कि वो ही वोटर लिस्ट है जिस पर ये भी चुनाव लड़े है और जीतकर भी आए है सरकारें भी बनी है अगर वो कहते है कि वोट चोरी हुई है और वो इसके प्रति ईमानदार है तो जहां जहां से इनके MLA जीते है उनको वहां से रिजाइन कर देना चाहिए क्योंकि वो भी फिर चोरी की वोटों से जीते है।

नवजोत कौर सिद्धू के निष्कासन पर बोले अनिल विज

नवजोत कौर सिद्धू का बयान जिसपे आज नवजोत सिंह सिद्धू प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे है। इस पर अनिल विज ने कहा कि नवजोत ने कांग्रेस की अंदर की परंपरा है उसको सार्वजनिक कर दिया है लोगों को बता दिया है कि कितनी छुपी और गहरी बात कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैसे बनाया जाता है इसीलिए उन्हें पार्टी से निकल दिया।

 

Leave a comment