जारी है ठंड का प्रकोप

जारी है ठंड का प्रकोप

लगातार बढ़ रही ठंड का प्रकोप आमजन पर लगातार जारी है। 

बढ़ती ठंढ का असर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण रेल, विमान और यातायात सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। वहीं बढती ठंड का असर जींद में देखने को मिला जहां घने कोहरे की सफेद चादर बिछ गई है.. वहीं भिवानी में भी बढ़ी ठंड और कोहरे के कारण लोगों की समस्याएं बढ़ी हैं। घने कोहरे का असर अमृतसर में भी देखने को मिला जहां श्री हरमंदिर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं को भी रास्ते में घने कोहरे का सामना करना पड़ा। वहीं बयाना में भी घने कोहरे और बढ़ती ठंड का असर यातायात और आमजीवन पर देखने को मिला। बर्फीली ठण्ड के चलते लोग जगह-जगह आग सकते नज़र आये। हालात इस कदर है की सरकार भी स्कूलों में छुट्टियाँ बढ़ाने की विचार रही है। 

Leave a comment