
India-America Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच अटकी ट्रेड डील पर जल्द बात बनने वाली है। बीते कुछ समय में दोनों देशों की तरफ से कई ऐसे संकेत मिले हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों में लगातार ये कहते नजर आए हैं कि ट्रेड डील पर बात सही ट्रैक पर आगे बढ़ रही है और ये जल्द पूरी होगी। तो वहीं भारत की ओर से भी समझौते पर बात आगे बढ़ने के संकेत दिए जा चुके हैं। अब अगले हफ्ते भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर बात फाइनल करने के उद्देश्य से अमेरिकी अधिकारियों की एक टीम भारत आएगी।
3 दिन चलेगी बैठक
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-अमेरिका ट्रेड डील को अंतिम रूप देने के लिए अगले चरण की बातचीत के लिए आने वाली अमेरिकी टीम का नेतृत्व उप-संयुक्त व्यापार प्रतिनिधि रिक स्वित्जर करने वाले हैं। बता दें कि दिन दिवसीय बैठकी की शुरुआत 10 दिसंबर को होगी और 12 दिसंबर को तीसरे दौर की बैठक होगी।
टैरिफ में मिल सकती है छूट
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चर्चा फरवरी महीने में शुरू हुई थी। अब तक छह दौर की बैठकें हो चुकी हैं लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकला है। हालांकि, अब दोनों देश की तरफ से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर भारत पर लागू 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ में कटौती होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि भारत पर टैरिफ घटाकर 20 फीसदी कर दिए जाएंगे। ब्रोकरेज ने भी दोनों देशों के बीच ट्रेड डील साल के अंत तक होने की उम्मीद जताई है।
क्या है ट्रे़ड डील का लक्ष्य
भारत-अमेरिका ट्रेड डील के लक्ष्य की बात करें, तो दोनों देश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान में 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक ले जाना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका का योगदान करीब 18 फीसदी, आयात में 6.22 फीसदी और कुल वस्तु व्यापार में 10.73 फीसदी है। भारतीय निर्यातकों के अनुसार, दोनों देशों के बीच ये समझौता बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि 50% टैरिफ लागू होने के बाद अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने अमेरिका का निर्यात घटा है। यह 8.58 फीसदी कम हुआ है।
Leave a comment