क्या बिग बॉस में वापस आएंगी देवोलीना भट्टाचार्जी ?

क्या बिग बॉस में वापस आएंगी देवोलीना भट्टाचार्जी ?

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के फैंस लम्बे समय से इस इंतजार में बैठे है कि आखिर वह बिग बॉस 13 में दोबारा कब वापिस आएंगी।

एक टास्क के जरिए देवोलीना के बैक में काफी चोट आ गई थी, जिसके चलते उन्हें बेड रेस्ट के लिए कहा गया था। लगभग 15 दिन पहले ही देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस 13 के घर से बाहर आई थी और तबसे वह डॉक्टर्स की ही निगरानी में है।

फिलहाल तो फैंस इसी सवाल का जवाब जानने के लिए बेताब है कि आखिर विकास के जाने के बाद देवोलीना इस घर में कब वापस आएंगी? सामने आ रही जानकारी की माने तो देवालीना इस घर में जल्दी नहीं आने वाली है। जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक डाक्टर्स को लगता है कि देवोलीना अभी सही से ठीक नहीं हुई है और घर में होने वाले टास्क उनके स्वास्थय पर बुरा असर डाल सकते है। ऐसे में साफ है कि इस हफ्ते तो देवोलीना की एंट्री इस घर में नहीं ही होने वाली है।

Leave a comment