
नई दिल्ली: पहले के समय में मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल एक दुसरे से बात करने के लिए किया जाता था लेकिन आज के आधुनिक समय में यह लोगों के जिंदगी में एक अहम हिस्सा बन चुका है। जहां एक तरफ हम अपने ज्यादातर कामों को मोबाइल के जरिए निपटा लेते है। वहीं दूसरी ओर हम इसका इस्तेमाल अपने फोटो को क्लिक करने के लिए भी करते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अक्सर कैमरे लेफ्ट साइड में क्यों होता है।
बता दें कि, कैमरे के मोबाइल फोन के लेफ्ट साइड में लगे होने के पीछे का अहम कारण यह है कि दुनिया भर में ज्यादातर लोग लेफ्ट हैंड से मोबाइल चलाते हैं। ऐसे में लेफ्ट साइड में लगे कैमरे से फोटो या वीडियो शूट करने आसान रहता है। अलावा जब हम हम कैमरे को घुमाकर यानी लैंडस्केप मोड में फोटो या वीडीयो शूट करते हैं, तो उस समय भी हमारे मोबाइल का कैमरा लेफ्ट साइड में लगे होने के कारण ऊपर की ओर आ जाता है, जिससे की हम आसानी से लैंडस्केप मोड में फोटोग्राफी या वीडीयोग्राफी कर पाते हैं। यही कारण हैं कि आज सभी मोबाइल कंपनियां अपने फोन में लेफ्ट साइड में कैमरे लगाती हैं।
दुनिया का पहला मोबाइल फोन
दुनिया के पहले मोबाइल फोन का निर्माण मार्टिन कूपर नामक एक अमेरिकी इंजीनियर ने किया था, जिसे उन्होंने 3 अप्रैल, 1973 को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया था। यह विश्व का पहला फोन था, जोकि आम लोगो के लिये बनाया गया था, क्योंकि इससे पहले रेडियो फोन और वायरलेस फोन भी उपलब्ध थे, लेकिन इसका अधिकतर इस्तेमाल फौज द्वारा किया जाता था।
Leave a comment