
नई दिल्ली: Elon Musk ने ट्विटर को खरीद लिया है, जिसके बाद कई तरह के बदवाल देखने के लिए मिल रहे है। जहां एक तरफ कंपनी के मालिक Elon Muskपैसे कमाने के लिए नए-नए तरीकों को खोज रहे है। वहीं दूसरी ओर Twitterपर ब्लू टिक के लिए अब 19.99 डॉलर यानी की 1 हजार 600 रूपये चार्ज देने होंगे। लेकिन क्या आप जानते है कि मस्क इस ब्लू टिस से ये पैसे क्यों वसूल रहे है? आज हम आपको इस बारें में बताने वाले है कि आखिरकार मस्क ये पैसे क्यों ले रहे है।
बता दें कि मस्क अमूमन अपनी दूरदर्शी सोच और सटीक फैसलों को लेकर सुर्खियों में रहते है, लेकिन फिलहाल ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन अपने आक्रामक फैसलों को लेकर निशाने पर आ गए है। कई यूजर ने मस्क को ट्विटर छोड़ने की भी धमकी दे डाली है। उनकी आपत्ति ब्लू टिक के लिए हर महीने वसूले जाने वाले 660 रुपये से है। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि ट्विटर को उन्हें ही भुगतान करना चाहिए, बजाए कि उनसे पैसे वसूलने के।
हर महीने 28 करोड़ रुपये की कमाई होगी
सीएनबीसी टीवी18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी ट्विटर के पास करीब 4.24 लाख वेरिफाइड यूजर हैं। यानी इतने यूजर के पास ब्लू टिक है और अगर ये सभी यूजर अपना ब्लू टिक बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया कंपनी को हर महीने 660 रुपये का भुगतान करते हैं तो हर महीने करीब 34 लाख डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपये) की आमदनी होगी।
Leave a comment