
Vice President Election: चुनाव आयोग ने 1अगस्त 2025को ऐलान किया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 9सितंबर को चुनाव होगा। यह फैसला पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21जुलाई को अचानक इस्तीफे के बाद लिया गया, जिसने देश की सियासत में हलचल मचा दी थी। अधिसूचना के मुताबिक, 7अगस्त से नामांकन शुरू होगा और 21अगस्त तक दाखिल किए जा सकेंगे। 22अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि उम्मीदवार 25अगस्त तक नाम वापस ले सकेंगे। 9सितंबर को सुबह 10बजे से शाम 5बजे तक वोटिंग होगी, और उसी शाम मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। यह चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा गुप्त मतदान के जरिए होगा।
NDA का पलड़ा भारी, विपक्ष की रणनीति का इंतजार
उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों (निर्वाचित और मनोनीत) के मतों से होता है, जिसमें पोस्टल-बैलट के जरिए गुप्त मतदान होता है। संसद में NDA की स्थिति मजबूत है, जिसमें लोकसभा के 542में से 293और राज्यसभा के 240में से करीब 130सांसदों का समर्थन है, यानी कुल 423वोट। वहीं, INDIA गठबंधन के पास 313सांसद (लोकसभा में 234और राज्यसभा में 79) हैं। बाकी सांसद किसी गठबंधन से नहीं जुड़े। NDA की बहुमत वाली स्थिति उसे जीत का प्रबल दावेदार बनाती है, लेकिन BJP ने अभी तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। विपक्ष की रणनीति भी साफ नहीं हुई है।
धनखड़ के इस्तीफे ने बढ़ाया सियासी पारा
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने सियासी गलियारों में तूफान ला दिया था। विपक्ष ने दावा किया कि उनके केंद्र सरकार से तनावपूर्ण रिश्ते इस्तीफे की असली वजह थे, हालांकि धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। यह पहली बार है जब उपराष्ट्रपति का मध्यावधि इस्तीफा हुआ, जिसने 1987के बाद पहला असामयिक चुनाव जरूरी कर दिया। अब सभी की नजरें BJP के उम्मीदवार और विपक्ष के कदम पर टिकी हैं। क्या NDA अपने दम पर बाजी मारेगा, या विपक्ष कोई सरप्राइज देगा? 9सितंबर को तस्वीर साफ हो जाएगी।
Leave a comment