Radhika Merchant : कौन हैं अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट?

Radhika Merchant : कौन हैं अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट?

नई दिल्ली: भारत के बिजनेस टाइकून और रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी के घर जल्द ही शादी की शहनाईयां गूंजने वाली हैं। हाल ही में नाना बने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका हो गया है। अनंत का रोका उनकी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ हुआ है। अब हर कोई जानना चाहता है कि अंबानी परिवार की ये छोटी बहु आखिर है कौन? तो चलिए जानते हैं राधिका मर्चेंट के बारे में...
 
राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका का परिवार गुजरात के कच्छ का रहने वाला है। 28 साल की ट्रेंड डांसर राधिका ने श्री निभआ आर्ट्स के गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम सीखा है। राधिका और अनंत बचपन से अच्छे दोस्त हैं। 
 
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से किया ग्रेजुएशन
 
8 दिसंबर 1994 को मुंबई में जन्मीं राधिका की स्कूलिंग मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से हुई है। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से राजनीति और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद साल 2017 में राधिका सेल्स एक्जिक्यूटिव के तौर पर रियल एस्सेट फर्म इस्प्रवा टीम से जुड़ीं। 
 
किताबें पढ़ने से लेकर पशु कल्याण है शौक 
 
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वालीं राधिका को कितााबें पढ़ना, ट्रैकिंग और स्वीमिंग का शौक है। इसके साथ ही वह पशु कल्याण का भी काम करती हैं। 2018 में अनंत अंबानी के साथ राधिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगने लगी थी।  
 
2019 में उड़ी थी सगाई की अफवाह 
 
राधिका अंबानी परिवार के हर कार्यक्रम में नजर आती हैं। वह साल 2018 में ईशा और आकाश अंबानी की सगाई के दौरान भी देखी गई थीं। इतना ही नहीं राधिका के सोशल मीडिया पेज पर नीता और मुकेश अंबानी के साथ उनकी कई तस्वीरें हैं। 2019 में एक मौका वो था जब राधिका और अनंत की सगाई होने के खबरें सामने आई थीं। हालांकि, बाद में रिलायंस समूह की ओर से इसे अफवाह करार दिया गया था।
 

Leave a comment