
Sivasri Skandaprasad And Tejasvi Surya Wedding: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BYM) के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने आज 06 मार्च को क्लासिकल सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी रचा ली है। इस शादी समारोह में परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही मौजूद रहे। वहीं, अब शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ऐसे में अब लोग ये जानना चाहते है कि आखिर तेजस्वी सूर्या से शादी रचाने वाली शिवश्री स्कंदप्रसाद कौन हैं?
कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद?
चेन्नई की रहने वाली शिवश्री स्कंदप्रसाद का जन्म 1 अगस्त 1996 को हुआ था। वह पेशे से एक फेमस कर्नाटिक सिंगर और भरतनाट्यम डांसर हैं। उन्होंने शास्त्र विश्वविद्यालय से बायो-इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने भरतनाट्यम में मास्टर की डिग्री ली। इसके अलावा उन्होंने कॉस्मेटोलॉजी में भी डिप्लोमा किया हुआ है।
इसी के साथ शिवश्री एक फ्रीलांस मॉडल और पेंटर के तौर पर भी जानी जाती है। शिवश्री फिल्मी दुनिया का भी हिस्सा रही है। उन्होंने ऐश्वर्या राय की साउथ फिल्म पोन्नियिन सेलवन – पार्ट 2 के कन्नड़ वर्जन के एक गाना में भी अपनी आवाज दी है।
कौन हैं तेजस्वी सूर्या?
बता दें, तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से युवा सांसद हैं। तेजस्वी सूर्या साल 2020 से भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर हैं।
पारंपरिक अंदाज में की शादी
शिवश्री स्कंदप्रसाद और तेजस्वी प्रसाद ने एक बहुत ही निजी समारोह में अपनी शादी रचाई है। जहां सिर्फ उनके करीबी लोग ही मौजूद थे। दोनों की शादी पारंपरिक दक्षिणी रीति-रिवाजों के साथ हुई हैं। शिवश्री स्कंदप्रसाद ने पीले रंग की चमकदार कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी। उन्होंने अपने लुक को मांग टीका, सोने की चूड़ियां, झुमके और पारंपरिक हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया। तो वहीं, तेजस्वी सूर्या भी गोल्डन और सफेद रंग की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए।
कई नेताओं ने जोड़ों को दिया आशीर्वाद
तेजस्वी सूर्या और शिवश्री स्कंदप्रसाद आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना कई बड़े नेताओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया। शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बधाई के संदेश भेज रहे है। एक यूजर ने लिखा कि आप दोनों की जोड़ी सलामत रहे। दूसरे ने लिखा कि आज से तेजस्वी अब वैवाहिक जीवन में प्रवेश कर चुके हैं। हम उनके सुखद वैवादिक जीवन की कामना करते हैं।
Leave a comment