
Fighter Controversy : ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। 'फाइटर' अभी भी हाउसफुल क्राउड के साथ सिनेमाघरों में चल रही है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'फाइटर' फिल्म की एक्शन से भरपूर कहानी और लुभावने दृश्य लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। लेकिन यह फिल्म मुसीबतों में फंस गई हैं। दरअसल, 'फाइटर' को कानूनी नोटिस मिला है। वायुसेना की वर्दी में ऋतिक-दीपिका के किसिंग सीन के लिए 'फाइटर' को मिला कानूनी नोटिस मिला है।
'फाइटर' को मिला कानूनी नोटिस
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर सौम्य दीप दास ने 'फाइटर' को कानूनी नोटिस जारी किया है। विंग कमांडर सौम्या ने यह नोटिस भारतीय वायुसेना को बदनाम करने और अपमान करने के आरोप में जारी किया है। नोटिस में लिखा है, "भारतीय वायु सेना की वर्दी सिर्फ एक सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और कर्तव्य के लिए एक सम्मानजनक वर्दी है। रनवे पर किस करना एक वायु सेना अधिकारी के लिए उपयुक्त व्यवहार नहीं है। यह वायु सेना के अनुशासन और गरिमा के खिलाफ है।"
'फाइटर' की टीम ने नोटिस का नहीं दिया कोई जवाब
कानूनी नोटिस में आगे लिखा है, ''वायुसेना की वर्दी एक आदर्श है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा, अनुशासन और बलिदान का भी प्रतीक है। इस वर्दी का इस्तेमाल रोमांटिक दृश्यों के लिए करना गलत है। यह वायुसेना के सम्मान, सिद्धांतों और देश के प्रति समर्पण। इस नोटिस में यह कहा गया है, यह घटना देश की रक्षा करने वाले अधिकारियों के सिद्धांतों और बलिदान का उल्लंघन करती है। वहीं 'फाइटर' की टीम ने अभी तक इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।
दुनिया के सामने मांगे माफी
विंग कमांडर सौम्यदीप दास ने 'फाइटर' के मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मेकर्स को एयर फोर्स और उसके जवानों से दुनिया के सामने माफी मांगनी चाहिए। उनका कहना है कि फिल्म मेकर्स को लिखित में देना चाहिए कि भविष्य में वे एयर फोर्स के जवानों और उनकी यूनिफॉर्म का इस तरह से अनादर नहीं करेंगे।
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है फिल्म फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने निर्मित किया है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई लगभग 178 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, अनिल कपूर सहित अन्य कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं को निभाया है।
Leave a comment