BIGG BOSS 17: इस महीने से शुरू होगा बिग बॉस-17!, इन सितारों की होगी सलमान खान के शो में एंट्री

BIGG BOSS 17: इस महीने से शुरू होगा बिग बॉस-17!, इन सितारों की होगी सलमान खान के शो में एंट्री

BIGG BOSS 17:बिग बॉस टेलीविजन के सबसे सफल रियलिटी शोज में से एक है,जोकिसलमान खान होस्ट करते है। जिसका एक सीजन खत्म होते ही दूसरे सीजन की चर्चा लोगों में शुरू हो जाती है। खबरों के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 खत्म होने के बाद जल्द ही मेकर्स बिग बॉस 17 के साथ फैंस के बीच लौट सकते है। जिनमें इन कंटेस्टेंट के आने चांसेस है। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 खत्म हुआ है, जिसकी ट्रॉफी यूट्यूबर एल्विश यादव के नाम हो चुकी है।

टीवी पर बिग बॉस का नया सीजन सितंबर-अक्टूबर के बीच आ सकता है, और अब इस शो को लेकर कुछ नए डिटेल्स सामने आ रही है। ओटीटी 2 की सफलता के बाद अब मेकर्स बिग बॉस 17 की तैयारियों में जुट गए हैं, और इसके लिए कई विवादित और जाने-माने चेहरों को अप्रोच कर रहे हैं।

कब रिलिज होगा बिग बॉस का नया सीजन

बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद अब मेकर्स ने एक बार फिर कमर कस ली है। बिग बॉस के शुरूआती दौर में उतना मजा नहीं आता है, जितना की सीजन के अंतिम चरम में आता है। बिग बॉस से जुड़ी से इस अपडेट को इस शो के एक फैन क्लब पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें ये जानकारी दी गई है, कि ये शो अभी से 25 दिनों बाद यानी कि 15 सितंबर के आसपास फिर से टीवी पर ऑनएयर हो सकता है। हालांकि, शो के मेकर्स के तरफ से अभी तक कोई भी पक्की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बिग बॉस के फैन कल्ब पेज पर ये जानाकारी दी गई है कि अपक्मिंग सीजन में कौन-कौन से स्टार्स नजर आ सकते है?

बिग बॉस 17 में इन स्टार्स की हो सकती है एंट्री

बिग बॉस 17 में कौन से कंटेस्टेंट नजर आऐंगे, इस लिस्ट में अब तक दो नाम कन्फर्म हुए है। उनमें से खतरों के खिलाड़ी 13 की फाइनलिस्ट ऐश्वर्या शर्मा और UK07 राइडर उर्फ अनुराग डोभाल का नाम शामिल है। आपको बता दें, कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनुराग डोभाल का नाम इससे पहले भी बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के लिए सामने आया था, लेकिन वे बिग बॉस 17 में नजर आऐंगे। इसके अलावा जिन सितारों के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें दिव्यांका त्रिपाठी, मनीषा रानी, जेनिफर विंगेट का नाम भी शामिल है।

 

Leave a comment