
Punjab 12th Board Exam: पंजाब में 4 मार्च को पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में आम पार्टी पार्टी को लेकर दो सवाल पूछे गए। पहला आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई थी?। दूसरा आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का वर्णन करें। इसके बाद पंजाब में सियासी बवाल तेज हो गया।
इन सवालों के बाद पंजाब में राजनीतिक घमासान मच गया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे शिक्षा के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए AAP सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी नेता विनीत जोशी ने कहा कि यह सवाल पूछकर पंजाब सरकार स्कूल शिक्षा बोर्ड का इस्तेमाल युवाओं को राजनीतिक रूप से प्रभावित करने के लिए कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर AAP से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं, तो कांग्रेस, अकाली दल या बीजेपी से संबंधित सवाल क्यों नहीं थे। बीजेपी ने इसे लेकर सरकार को पत्र लिखने की बात भी कही।
चर्चा का विषय बना यह मुद्दा
वहीं, AAP के प्रवक्ताओं ने इस मामले पर तत्काल कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन कुछ का कहना था कि पॉलिटिकल साइंस में समकालीन राजनीतिक दलों के बारे में सवाल पूछना असामान्य नहीं है। इस विवाद ने पंजाब की सियासत में नया तनाव पैदा कर दिया है, और यह मुद्दा अभी चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थापना 26 नवंबर 2012 को हुई थी।
Leave a comment