Whatsapp यूजर्स बिना इंटरनेट के कर सकेंगे फाइल ट्रांसफर, कंपनी लेकर आई दमदार फीचर

Whatsapp यूजर्स बिना इंटरनेट के कर सकेंगे फाइल ट्रांसफर, कंपनी लेकर आई दमदार फीचर

Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप जो हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। अपने यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर करने के लिए कंपनी अक्सर ही नए नए फीचर लाती रहती है। इसी क्रम में अब वॉट्सऐप पर फाइल शेयर करने के लिए डेटा की जरूरत नहीं होगी। अब आप बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप से फाइल शेयर कर सकते हैं।

कंपनी इस नए फीचर पर काम कर रही है। हाल ही में वॉट्सऐप के लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन में एक नया फीचर People Nearbyआया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फीचर दो वॉट्सऐप अकाउंट के बीच बगैर इंटरनेट फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। अगर आप बिना इंटरनेट के फाइल शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होगी। जिसके बाद आसानी से आप फाइल शेयर कर सकते हैं।

परमिशन को कैसिंल कर सकते हैं यूजर्स

वॉट्सऐप के नए फीचर पर नजर रखने वाला पोर्टल WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा 2.24.9.22 वर्जन में ये फीचर देखने को मिलेगा। यहां से इंटरनेट कनेक्शन के बिना फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट या दूसरी फाइल शेयर कर पाएंगे। लेकिन ये फीचर तभी काम करेगा जब आप वॉट्सऐप को परमिशन देंगे। इसमें वो परमिशन शामिल है जिसमें आसपास के वॉट्सऐप डिवाइस आपके वॉट्सऐप फोन को ढूंढ सकेगे। इसमें यूजर्स के पास ये सुविधा रहेगी की वो जब चाहें इन परमिशन को कैंसिल कर सकेंगे।

क्विक शेयर की तरह करेगा काम

सबसे खास बात ये है कि People Nearbyफीचर में ट्रांसफर होने वाली फाइल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी। यानी की वॉट्सऐप आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखेगा। इस दौरान आपको फोन नंबर भी छुपा रहेगा ये किसी को नहीं दिखाई देगा। ये फीचर जो है वो क्विक शेयर जैसे ही काम करेगा। अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है और कुछ ही लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। टेस्टिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद वॉट्सऐप इस फीचर को आम यूजर्स के लिए जारी कर सकता है।

Leave a comment