
नई दिल्ली: पश्चिमी तुर्की में बड़ा हादसा हो गया हैं। बता दें कि यहां एक रेस्तरां में विस्फोट हो गया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवा दिया हैं। पुलिस ने घटनास्थल का जायाजा लिया और जांच शुरू कर दिया हैं।
जानकारी के अनुसार, पश्चिमी तुर्की के एक रेस्तरां में विस्फोट हो गया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए। विस्फोट गैस रिसाव होने के कारण बताया जा रहा हैं। इसकी जानकारी आयदिन प्रांत के गवर्नर हुसैन अकोसी ने दी और इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल भी हुए है जिसमें से एक की हालत नाजुक है और उसके शरीर का ज्यादा हिस्सा जल गया है।
गवर्नर हुसैन अकोसी ने बताया कि एक रेस्तरां कर्मचारी की शुरुआती गवाही से पता चलता है कि रसोई गैस के सिलेंडर में रिसाव हुआ था, जिसके कारण अपराह्न लगभग 3.35 बजे विस्फोट हुआ। इस हादसे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने भी ट्वीट किया है और कहा है कि घायल में से एक के शरीर 80 फीसदी झुलस गया है। उनके मुताबिक, घायल इस शख्स को बेहतर इलाज के लिए पश्चिमी इजमिर प्रांत के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।
Leave a comment