
पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर से लेकर द्वारका के बीच एक और नई मेट्रो लाइन मिल सकती है। महत्वपूर्ण है कि यह मेट्रो, मौजूदा मेट्रो की बजाय मेट्रोलाइट यानी मिनी मेट्रो होगी। इससे न सिर्फ कीर्ति नगर और द्वारका के बीच नया रूट मिलेगा। बल्कि पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी, हरिनगर, तिहाड़ जेल, सागरपुर जैसे इलाकों को भी मेट्रो मिल जाएगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने दिल्ली और केंद्र सरकार को इस मेट्रो लाइन का प्रस्ताव भेजकर जल्द मंजूरी मांगी है, ताकि इस लाइन को 2024 तक चालू किया जा सके।
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के डायरेक्टर (बिजनेस) एस.डी. शर्मा की ओर से इस बारे में हाल ही में दिल्ली के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र भी भेजा गया है।
मेट्रो का कहना है कि अगर दिल्ली और केंद्र सरकार इसे जल्द मंजूरी दे दे तो इस पर काम शुरू किया जा सकता है। लगभग 19 किमी लंबी इस मेट्रो लाइन पर 21 स्टेशन बनाए जाने हैं और इस पर तीन हजार करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है।
मेट्रो का कहना है कि उसकी डीपीआर तैयार है और अगर उसकी मंजूरी मिलती है तो इससे निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है।
अगर यह लाइन बनती है तो इससे यात्रियों को शॉर्टकट मिलेगा। मसलन, अभी सागरपुर, लाजवंती, जनकपुरी, मायापुरी, माया एनक्लेव, हरिनगर जाने वाले यात्रियों को तिलक नगर, सुभाष नगर या फिर जनकपुरी में ब्लूलाइन से उतर आगे का सफर सड़क के रास्ते तय करना होता है। लेकिन जब यह लाइन चालू होगी तो पैसेंजर कीर्ति नगर से मेट्रो बदलकर इस लाइन के जरिए आसानी से मायापुरी, लाजवंती और सागरपुर समेत कई इलाकों में आसानी से जा सकेंगे। इस तरह से उनका वक्त भी बचेगा।
Leave a comment