
Mamata Banerjee On Bangladeshi Hindu: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेशमें हो रहे हिंदुओं के नरसंहार पर बड़ा बयान दिया है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश से बात करने का आग्रह किया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पीएम मोदी को बात करने में कोई दिक्कत है तो विदेश मंत्री बांग्लादेश से बात करें।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'पिछले 10 दिनों से केंद्र सरकार मौन है। लेकिन BJPबॉर्डर और इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट बंद करने की धमकी दे रही है। ऐसा तभी किया जा सकता है जब केंद्र सरकार स्पेसिफिक आदेश दे।' इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ने बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना कमेटी भेजने की भी मांग की है।
ममता बनर्जी कहती है 'हम किसी भी जाति, धर्म और किसी भी तरह के अत्याचार की निंदा करते हैं। हम पीएम मोदी और विदेश मंत्री दोनों से अपील करते है कि जरूरत पड़ने पर वह बांग्लादेश से बात करें।/
सीएम ममता ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल की सीएम आगे कहती है कि अगर बांग्लादेश में इस तरह की चीजें चलती रहीं तो हम हमारे लोगों को वापस लेने के लिए तैयार हैं। हम आधी रोटी खाकर रहेंगे, लेकिन उन्हें खाने-पीने की कोई कमी नहीं होने देंगे। सीएम आगे कहती है मैं आश्वासन देती हूं कि उन्हें भोजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें, ममता बनर्जी ने सारे बयान विधानसभा में दिए हैं। जिसके बाद बीजेपी विधायक विधानसभा के अंदर हंगामा करने लगे।
बता दें, बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के जाने के बाद से देश में लगातार हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है। बांग्लादेश में रोज कई हिंदूओं को निर्ममता से कुचला जा रहा है। तो कहीं अल्पसंख्यक हिंदू समुदायों के साथ लूटपाट की जा रही है। इसी बीच, इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं समुदाय ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किए। इस धटना में एक वकील की भी मौत हो गई।
Leave a comment