Welcome 3 में कैटरीना कैफ को रीप्लेस किया इस नई नवेली अदाकारा नें,जानें कौन

Welcome 3 में कैटरीना कैफ को रीप्लेस किया इस नई नवेली अदाकारा नें,जानें कौन

Welcome 3 Update : साल 2007 में रिलीज हुईअनीस बज्मी की  अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'वेलकम' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।वहीं  इस फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2015में रिलीज हुआ था, जिसमें एक्टर जॉन अब्राहम और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में थे। हालांकि 'वेलकम 2' में दर्शकों को अक्षय कुमार की कमी काफी खली थी। 'वेलकम 2' वो जादू नहीं दिखा पाई थी जो वेलकम 1 ने दिखाया था । वेलकम 1 नेबॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इसी बीच फिरोज नाडियाडवाला ने 'वेलकम 3' की घोषणा की। 'वेलकम' के इस तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार, संजय दत्त और अरशद वारसी लीड रोल निभाते नजर आएंगे।हालांकि इसमें कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर नहीं आएंगी। उनकी जगह मेकर्स ने अदाकारा को चुन लिया गया है।

 मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के तीसरे पार्ट में फीमेल लीड के तौर पर मिस इंडिया 2023नंदिनी गुप्ता नजर आएंगी। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया, "वेलकम सीरीज एक बड़ी फ्रेंचाइजी है और इसके तीसरे पार्ट में मेकर्स के पास नंदिनी गुप्ता के लिए एक खास किरदार है। नंदिनी की टीम के साथ शुरुआती बातचीत शुरू हो चुकी है, हालांकि अभी थोड़ा समय इसलिए लग रहा है क्योंकि पेपर वर्क बाकी है। इसका कारण है कि मेकर्स का फोकस फिलहाल 'हेरा फेरी 3' पर है।" इसके साथ ही सूत्र ने यह भी बताया कि 'वेलकम 3' पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा क्योंकि फिल्म का कास्टिंग प्रोसेस और प्री-प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। 'वेलकम 3' की खबर से अक्षय कुमार फैंस को तो खुशी वहीं इस पार्ट से कैटरीना कैफ के ऑउट होने पर अभिनेत्री के फैंस काफी निराश हैं।

Leave a comment