Haryana Crime: गुरुग्राम में हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Haryana Crime: गुरुग्राम में हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Haryana Crime: गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए 13 जनवरी को खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी की गोली मारकर हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान मनोज ओझा (34 वर्ष), निवासी छतरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मनोज ओझा पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट और चोरी समेत कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज थे। वह दो मामलों में सजायाफ्ता था और वर्ष 2025 में जमानत पर जेल से बाहर आया था।

घटनास्थल से बोलेरो गाड़ी बरामद

पुलिस थाना खेड़की दौला को सूचना मिली थी कि टोल प्लाजा के पास एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर सीन-ऑफ-क्राइम, एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम को बुलाया। जांच के दौरान घटनास्थल से एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई, जिसमें से दो लोडेड पिस्टल मिलीं।

मृतक के भाई ने दी पुलिस को शिकायत

पुलिस टीम जब मेदांता अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने मनोज ओझा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम मोर्चरी भेज दिया गया। अस्पताल में मौजूद मृतक के भाई ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। उसने बताया कि 13 जनवरी को शाम करीब 4:48 बजे मनोज के व्हाट्सएप नंबर से एक वॉयस मैसेज मिला था, जिसमें बताया गया था कि तनिष नाम के व्यक्ति ने उसे गोली मार दी है।

पुलिस ने की आरोपी की पहचान

शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान अपराध शाखा मानेसर के इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान लोकेश (21 वर्ष), निवासी पटपड़गंज, दिल्ली के रूप में हुई है, जो पेशे से टैक्सी चालक है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पूछताछ में आरोपी लोकेश ने बताया कि वह अपने साथी तनिष के साथ मिलकर मनोज ओझा के साथ हिसार में किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहा था। रेकी भी की गई, लेकिन योजना सफल नहीं हो सकी। 13 जनवरी को हिसार से दिल्ली लौटते समय मानेसर के पास गाड़ी में कहासुनी हो गई। इसी दौरान तनिष ने अवैध हथियार से खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास मनोज ओझा को गोली मार दी और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान हथियारों की बरामदगी और फरार आरोपी तनिष की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे। 

Leave a comment