
Ajab-gajab: दुनियाभर में कई ऐसे परंपरा को निभाया जाता है जिससे जानकर केवल हैरान के सिवा कुछ नहीं होता है फिर चाहे वो शादी की हो या फिर मौत के बाद की। आप लोगों ने इस परंपरा के बारे में जरूर सुना होगा जिसमें लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के बार उनकी राख को सूप बनाकर पीते है। ऐसे में एक और परंपरा है जो मौत के बाद निभाई जाती है। इसके लिए लोग हर साल अपने पुर्वजों की कंकाल को जमीन से बाहर निकालते है और उनका सिंगार करते है।
कंकालों का किया जाता है सिंगार
दरअसल इंडोनिशेया की एक ट्राइब में तोरदा कम्युनिटी के लोग इस परंपरा को फॉलो करते हैं। हालांकि समय के साथ इसका चलन कम हो गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोग इसे फॉलो करते हैं। इस परंपरा के अनुसार, हर साल अगस्त के महीने में लोग अपने पूर्वजों को कब्र से निकाल लेते हैंय़ क्रब से निकालते वक्त उनका सिर्फ कंकाल ही बचता है और ये लोग कंकाल भी बाहर निकालते हैं और फिर इन लाशों का या कंकाल का मेकअप करते हैं।
पिलाते है सिगरेट
परंपरा निभा रहे इन लोगों का मानना है कि जिंदगी और मौत के बीच कनेक्शन चलता रहता है। इसे एक फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट किया जाता है। इतना ही नहीं कई लोग कंकाल को कपड़े पहनाते हैं और उन्हें सिगरेट तक पिलाते हैं। इस दिन कंकाल के साथ जिंदा इंसान की तरह बर्ताव होता है और उनकी ख्वाहिशों को पूरा किया जाता है इसे तोरजा डेथ रिच्युअल कहा जाता है।
Leave a comment