
नई दिल्ली: नवरात्रि का समापन हो गया है। वहीं जल्द ही शादी का सीजन शुरू होने जा रहा है। अगले महीने से शादी को दौर शुरू हो जाएंगा। बता दें कि 4 नवंबर से देवउठनी एकादशी है जिसके बाद से शादी के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। ऐसा कहा जाता है कि देवउठनी एकादशी का दिन शादी के लिए बहुत शुभ होता है।
इस तारीख से शादी का सीजन शुरू
दरअसल शुरूआत से बात करें तो सबसे पहले शराद आते है जो 15 दिनों के लिए चलते है इस दौरान मरने वाले लोगों के नाम पर भोजन बनाया जाता है और श्रध्दा अनुसार दान किया जाता है। घर की बहुएं सुबह नहाकर अपने पूर्वजों के लिए भोजन बनाती है और भोजन को पक्षियों को खिलाया जाता है। 15 दिन के बाद नवरात्रि की शुरूआत होती है जो 9 दिनों के लिए होते है। इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों को पूजा जाता है। वहीं नवरात्रि के समापन के कुछ दिनों बाद शुरू होता है शादी की सीजन।
4 नवंबर को है देवउठनी एकादशी
बता दें कि अगले माह की 4 तारीख को देवउठनी एकादशी है। उसी तारीख से शादी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। देवउठनी एकादशी के दिन से ही विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे सभी मांगलिक कार्यों का आरंभ किया जाता है।
नवंबर के विवाह मुहूर्त
25,26,28,29
दिसंबर में विवाह मुहूर्त
1,2,4,7,8,9,14
जनवरी 2023 के शुभ मुहूर्त
15,18,25,26,27,30
फरवरी 2023 में विवाह मुहूर्त
6,7,9,10,12,13,14,16,22,23,27,28
Leave a comment